नीतीश कुमार के महागठबंधन से बाहर जाने के लिए जेडीयू ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

केसी त्यागी ने कहा कि, "एक साजिश के तहत, ममता बनर्जी को खड़गे का नाम पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित करने के लिए मजबूर किया गया था…अन्य सभी दलों ने कांग्रेस के खिलाफ लड़कर अपनी पहचान बनाई है

author-image
Suhel Khan
New Update
India allience

INDIA alliance( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

जनता दल (यूनाइटेड) ने रविवार को नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से बाहर निकलने के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया. जेडीयू ने कहा कि कांग्रेस विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व चुराना चाहती है. जेडी (यू) नेता केसी त्यागी ने दावा किया कि ममता बनर्जी को "एक साजिश के माध्यम से" गठबंधन के प्रधान मंत्री पद के चेहरे के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित करने के लिए मजबूर किया गया था. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि, "कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व छीनना चाहती थी. 19 दिसंबर को हुई बैठक में साजिश के तहत इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम (पीएम चेहरे के रूप में) प्रस्तावित किया गया था. जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने कहा, ''मुंबई में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिना किसी पीएम चेहरे के इंडिया गठबंधन काम करेगा.''

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार चुने गए एनडीए विधायक दल के नेता, शाम 5 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ

कांग्रेस पर जेडीयू का बड़ा आरोप

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीट बंटवारे की बातचीत को खींचती रही. केसी त्यागी ने कहा कि, "एक साजिश के तहत, ममता बनर्जी को खड़गे का नाम पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित करने के लिए मजबूर किया गया था…अन्य सभी दलों ने कांग्रेस के खिलाफ लड़कर अपनी पहचान बनाई है…कांग्रेस सीट बंटवारे को खींचती रही, हम कहते रहे कि सीट साझा करने की जरूरत है." उन्होंने कहा महागठबंधन के पास बीजेपी के खिलाफ लड़ने की योजना की कमी है.'' 

बता दें कि ममता बनर्जी ने ही गठबंधन के प्रधानमंत्री चेहरे के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया था. नीतीश कुमार द्वारा संयोजक पद से इनकार करने के बाद बाद में खड़गे को विपक्ष के गुट के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. नीतीश कुमार ने इस बात से इनकार किया था कि वह गठबंधन का चेहरा बनना चाहते हैं और कहा था कि नेतृत्व के सवाल पर बाद में चर्चा की जाएगी. शुक्रवार को जदयू के एक विधायक ने दावा किया कि महागठबंधन गठबंधन में नीतीश कुमार का अपमान किया जा रहा है और वह अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'सुप्रीम कोर्ट ने भारत के लोकतंत्र को मजबूत किया', SC के डायमंड जुबली समारोह में बोले पीएम मोदी

कांग्रेस ने नीतीश कुमार को बताया 'गिरगिट'

नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इंडिया गठबंधन की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार के जाने से इंडिया गठबंधन भविष्य खतरे में नहीं है. उन्होंने उन्हें गिरगिट कहते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक की सभी बैठकों में भाग लिया था. उन्होंने ममता बनर्जी के नाम का भी जिक्र किया, जिन्होंने घोषणा की है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar JDU INDIA Alliance cm-mamata-banerjee Jairam Ramesh Mallikarjun Kharge
Advertisment
Advertisment
Advertisment