पटना जिले के बाढ़ में रविवार सुबह जेडीयू नेता मुकेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या को किसने अंजाम दिया, यह अभी मालूम नहीं चल सका है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश सिंह बाढ़ जिला जदयू के महासचिव भी थे। घटना रविवार सुबह बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाईं मोहल्ले में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, भावनचक गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह सुबह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। तभी बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाईं मोहल्ले के पास दो-तीन अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
मुकेश प्राथमिक कृषि साख संस्था (पैक्स) के अध्यक्ष भी थे। वे मंत्री ललन सिंह के करीबी माने जाते थे।
हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, परंतु इसके पीछे इलाके में राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई की आशंका जताई जा रही है। हत्या के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।
वारदात वाली जगह से मुकेश की बुलेट बाइक भी गिरी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए तीन की संख्या में अपराधी आए थे।
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau