Advertisment

JEE Advanced का रिजल्ट घोषित, रुड़की के प्रणब बने टॉपर

आईआईटी जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित हो गया है। रुड़की जोन के प्रणब गोयल ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान प्राप्त किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
JEE Advanced का रिजल्ट घोषित, रुड़की के प्रणब बने टॉपर

फाइल फोटो

Advertisment

आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। रुड़की जोन के प्रणब गोयल ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दिल्ली की मीना प्रकाश ने छात्राओं में पहला स्थान प्राप्त किया है।

प्रणव गोयल ने  360 में से 337 अंक लाकर टॉप किया है। इसके अलावा कोटा रीजन से साहिल जैन और दिल्ली रीजन से कैलाश गुप्ता ने क्रमश: दूसरा और तीसरा रैंक हासिल किया है।

JEE Main 2018 की परीक्षा अप्रैल में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में करीब 12 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 30 अप्रैल को नतीजे सामने आए थे।

परीक्षा का आयोजन देश और विदेश के 112 शहरों में किया गया था। सीबीएसई ने देश के 104 शहरों के 1,613 केंद्रों और विदेशों में आठ केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था।

ऐसे करें चैक

रिजल्ट पोर्टल लिंक के लिए https://results.jeeadv.ac.in पर क्लिक करें

जेईई एडवांस्ड 2018 का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें

इसके बाद रिजल्ट और स्कोर कार्ड दिखेगा

स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें क्योंकि यह JoSAA 2018 की काउंसलिग और एडमिशन के लिए जरूरी होगा

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Jee Advanced Results exam results 2018 jee result 2018
Advertisment
Advertisment