Advertisment

JEE-NEET महाभारत पर स्वामी ने छात्रों को द्रोपदी बताया, सीएम कृष्ण तो...

प्रवेश परीक्षाओं पर मचे घमासान के बीच बीजेपी सांसद औऱ दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) को महाभारत की याद आ गई हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Subramanian Swamy

छात्रों को बताया द्रोपदी तो खुद को विदार बता गए सुब्रमण्यम स्वामी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

JEE-NEET परीक्षाओं पर केंद्र सरकार औऱ विपक्ष में महाभारत जारी है. इस मसले पर आरोप-प्रत्यारोप के हालिया दौर के बीच सुप्रीम कोर्ट परीक्षाओं पर आज फैसला सुनाएगा. कोरोना संक्रमण काल में परीक्षाओं को कराने पर विपक्ष मोदी सरकार (Modi Government) पर लगातार हमलावर है. इस कड़ी में कांग्रेस (Congress) इस मसले के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रही है. प्रवेश परीक्षाओं पर मचे घमासान के बीच बीजेपी सांसद औऱ दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) को महाभारत की याद आ गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट कर परीक्षाओं से जुड़े अलग-अलग पक्षों को महाभारत के चरित्रों से नवाजते हुए खुद को विदुर करार दिया है.

यह भी पढ़ेंः JEE, NEET: राहुल गांधी सरकार तक पहुंचाएंगे छात्रों की आवाज, छेड़ी ऑनलाइन मुहिम

खुद को बताया विदुर
इस दिग्गज बीजेपी नेता ने स्टूडेंट्स की तुलना द्रौपदी और मुख्यमंत्रियों की भगवान कृष्ण से की है. साथ ही अपने आपको विदुर बताया है. गौरतलब है कि विदुर ने कौरवों के दरबार में द्रौपदी के अपमान का विरोध किया था. शुक्रवार को किए गए अपने ट्वीट में स्वामी ने कहा, 'आज NEET और JEE परीक्षा के मामले में, क्या छात्रों को द्रौपदी जैसे अपमानित किया जा रहा है? सीएम कृष्ण की भूमिका निभा सकते हैं. एक छात्र के रूप में और फिर 60 वर्षों तक प्रोफेसर के रूप में मेरे अनुभव बताते है कि कुछ गलत होने वाला है. मुझे विदुर जैसा लगता है.'

यह भी पढ़ेंः NEET-JEE परीक्षा: तेज हुआ छात्रों का प्रदर्शन, विपक्षी हुआ लामबंद

मुख्यमंत्रियों को लगाई थी लताड़
गौरतलब है कि इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि जब 11 राज्यों के मुख्यमंत्री नीट और जेईई परीक्षा कराए जाने का विरोध कर रहे हैं, तो फिर कोर्ट जाने की क्या जरूरत है. क्या मुख्यमंत्रियों के पास कोई ताकत नहीं. इस बीच कुछ राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रही हैं. आने वाले एक या दो दिन में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सात गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक कर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय किया था.

Modi Government Supreme Court सुप्रीम कोर्ट mahabharat महाभारत subramanian swamy जी-नीट परीक्षा Jee neet exam 2020
Advertisment
Advertisment