Advertisment

JEE NEET Exam: गैर बीजेपी शासित राज्यों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा विचार

कोरोनावायरस महामारी के बीच देशभर में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- मेन परीक्षाएं चल रही है, जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षाओं का आयोजन 13 सितंबर को होगा.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Supreme Court

JEE NEET Exam: गैर BJP शासित राज्यों की याचिका पर SC में आज सुनवाई( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोनावायरस महामारी के बीच देशभर में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- मेन परीक्षाएं चल रही है, जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षाओं का आयोजन 13 सितंबर को होगा. इन परीक्षाओं को जारी रखा जाएगा या इन्हें स्थगित किया जाएगा, इस पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. देश की सर्वोच्च न्यायालय आज नीट और जेईई की प्रत्यक्ष परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति देने संबंधी 17 अगस्त के आदेश पर पुनर्विचार के लिये छह गैर-भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की याचिका पर विचार करेगी.

यह भी पढ़ें: कूटनीतिक दायरे में ही होगा भारत-चीन सीमा विवाद का समाधान: जयशंकर

इन मंत्रियों का दावा था कि शीर्ष अदालत छात्रों के ‘जीने के अधिकार’ को सुरक्षित करने में विफल रही है और उसने कोविड-19 महामारी के दौरान परीक्षाओं के आयोजन में आने वाली परेशानियों को नजरअंदाज किया है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए), जो दोनों परीक्षाओं का आयोजन करती है, जेईई मुख्य परीक्षा एक से छह सितंबर तक आयोजित कर रही है जबकि नीट की परीक्षाओं का आयोजन 13 सितंबर को होगा.

न्यायमूर्ति अशोक भूषण , न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की तीन सदस्यीय पीठ चैंबर में पुनर्विचार याचिका पर विचार करेगी. पुनर्विचार याचिकाओं पर सामान्यतया पीठ के सदस्यों द्वारा न्यायाधीश ‘चैंबर’ में ही ‘सर्कुलेशन’ के जरिये विचार होता है जिसमें निर्णय होता है कि क्या यह विचार योग्य है या नहीं?

यह भी पढ़ें: भारत की 'डिजिटल स्ट्राइक' से तिलमिलाया चीन, करने लगा नफा-नुकसान की बातें

शीर्ष अदालत का 17 अगस्त यह आदेश अब एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है और छह गैर भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों ने इस पर पुनर्विचार के लिये याचिका दायर की है. याचिका दायर करने वालों में पश्चिम बंगाल के मलय घटक, झारखंड के रामेश्वर ओरांव, राजस्थान के रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत, पंजाब के बी एस सिदधू और महाराष्ट्र के उदय रवीन्द्र सावंत शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 neet exam सुप्रीम कोर्ट NEET JEE Exam 2020 JEE Exams 2020
Advertisment
Advertisment