जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल एयरपोर्ट पर रोके गए, बगैर अनुमति जा रहे थे विदेश

लुक ऑउट नोटिस के चलते गोयल दंपति देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल एयरपोर्ट पर रोके गए, बगैर अनुमति जा रहे थे विदेश

जेट एय़रवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल अपनी पत्नी अनीता के साथ.

Advertisment

लुक ऑउट नोटिस के बावजूद लंदन जा रहे जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया. उनकी फ्लाइट उड़ने के लिए तैयार थी, जब उसे वापस बुलाया गया और फिर उन्हें रोका गया. लुक ऑउट नोटिस के चलते गोयल दंपति देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. आर्थिक संकट के चलते जेट एयरवेज फिलहाल जमीन पर है और कर्मचारियों को चार माह से बकाया वेतन तक नहीं मिल सका है.

यह भी पढ़ेंः नए सांसदों को मोदी ने दी नसीहत, मंत्री बनने के नाम पर बहकावे में न आएं

लुक ऑउट नोटिस के चलते नहीं जा सकते विदेश
प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दोनो एमिरेट्स की फ्लाइट ईके 507 से मुंबई से लंदन जा रहे थे. विमान लगभग उड़ान भरने के लिए तैयार था, जब विमान को वापस बुलाया गया. आव्रजन अधिकारियों ने इसके बाद गोयल दंपति को हिरासत में लिया. नरेश गोयल को लुक आउट नोटिस जारी हुआ है, जिसके चलते वह देश को नही छोड़ सकते.

यह भी पढ़ेंः करारी हार के बाद केजरीवाल का नया अवतार, हार से पहले और बाद नेताओं के बोल

1.2 अरब डॉलर के कर्ज में है कंपनी
कंपनी पर 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है. इस वजह से अस्थाई रूप से विमानों का संचालन 17अप्रैल के बाद से बंद हो गया है. नरेश गोयल भी एयरलाइन के बिजनेस में आने के बाद से ही विवादों से जुड़े रहे. शुरुआत में उनके फंडिंग के स्रोत पर भी सवाल खड़े हुए थे. जेट को विदेशों के लिए उड़ाने भरने वाली एकमात्र कंपनी बनाने के लिए गोयल ने 2007 में एयर सहारा को 1,450 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. तब इस फैसले को गोयल की गलती के तौर पर देखा गया. तब से कंपनी को वित्तीय मुश्किलों से सही मायने में कभी छुटकारा नहीं मिल पाया.

यह भी पढ़ेंः नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस में सीबीआई ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार

पत्र लिख जता चुके हैं सब ठीक हो जाने का विश्वास
गौरतलब है कि आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने पिछले महीने अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं. उन्हें बैंकों ने और कर्ज देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को एक भावनात्मक पत्र लिखकर कंपनी को दोबारा अपने पैरों पर लौटने की उम्मीद जताई थी. उन्होंने कहा था 'नीता और मुझे पूरी उम्मीद है कि बीएलआरपी की समय सीमा के मुताबिक 10 मई तक कोई सकारात्मक नतीजा सामने आएगा. आपकी तरह हमारी भी यही इच्छा है. हम पिछले हफ्तों के घने बादलों के बीच से सूरज के फिर से बाहर निकलने की उम्मीद करते हैं.'

HIGHLIGHTS

  • लुक ऑउट नोटिस के चलते गोयल दंपति देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं.
  • जेट एयरवेज फिलहाल जमीन पर है और कर्मचारियों को बकाया तक नहीं मिला है.
  • आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने पिछले महीने अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं.

Source : Shailendra Singh

Mumbai airport Jet Airways naresh goyal Financial Crisis In Custody Flight on Ground जेट एय़रवेज लंदन फ्लाइट
Advertisment
Advertisment
Advertisment