झारखंड के धनबाद के बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में 14 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है. मरने वालों में 3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. धनबाद के कमिश्नर ने बताया कि आग में 10 महिलाओं, 3 बच्चों और एक व्यक्ति सहित 14 की मृत्यु हो गई. घटनास्थल पर बचाव अभियान अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के वजह से यह हादसा हुआ होगा. वहीं, अपार्टमेंट में आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलता देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
Odisha: हेल्थ मिनिस्टर का हत्यारा ASI बोला- अपना नाम करना चाहता था इसलिए कुछ बड़ा किया
झारखंड: धनबाद में जोराफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के पास आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/rJNrvKUdDM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2023
Weather Update: दिल्ली-NCR में अब होगा कोहरे और ठंड का अटैक! जानें अपने शहर का मौसम
जानकारी के अनुसार धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. यह घटना धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित शक्ति मंदिर के पास की बताई जा रही है. हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों को होश उड़ गए. अपार्टमेंट से आग की लपटें उठती साफ दिखाई दे रही थी. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अभी कई लोगों को फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले धनबाद के ही हाजरा क्लीनिक में आग लग गई थी. इस हादसे में दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई थी.
अपार्टमेंट में लगी आग में 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। अपार्टमेंट में शादी समारोह में कई लोग शामिल हुए थे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। हम अभी लोगों को बचाने पर ध्यान दे रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है:संजीव कुमार SSP धनबाद
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2023
SSP धनबाद संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अपार्टमेंट में लगी आग में 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. अपार्टमेंट में शादी समारोह में कई लोग शामिल हुए थे. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. हम अभी लोगों को बचाने पर ध्यान दे रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, "जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है और दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है."
Source : News Nation Bureau