झारखंड के पलामू जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां पलामू जिले के सरहुआ गांव के तुरी टोला निवासी डूंगरू बागे की पत्नी मगदली भेंगरा (50) का शव सरहुआ जंगल में पेड से लटका हुआ पाया गाया. जानकारी के अनुसार वह पति की बीमारी और गरीबी से परेशान थी. सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- झारखंड : वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर जब्त किया 10 लाख से ज्यादा का सामान
थाना प्रभारी धूमा किस्को ने बताया कि मृतका का पति डूंगरी लकवाग्रस्त होकर चार महीने से खाट पर पड़ा रहता है जबकि 22 वर्षीय बड़ा पुत्र लुरान चेन्नई में मजदूरी करता है. घर में बीमार पति के अलावा नाबालिग बेटे की परवरिश में मगदली अभाव झेलते-झेलते अर्द्धविक्षिप्त हो गई थी. हाल कि दिनों में मांग कर खाना खा लेने और किसी के दरवाजे पर सो जाने की हालात में वह पहुंच गई थी.
गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
रविवार दोपहर में गाय चराने वाले लोगों ने गांव से करीब डेढ़ किमी दूर जंगल के किनारे मगदली भेंगरा का शव पेड़ से लटका देखा तब परिजनों को सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक तंगी और पति की बीमारी से वह मानसिक रूप से बीमार हो गई थी. पंचायत के पूर्व मुखिया कमलेश उरांव ने बताया कि छह माह पूर्व उसके पति की तबीयत खराब हुई थी. उसके बाद तनाव और आर्थिक तंगी के कारण उसकी तबीयत भी खराब रहने लगी. महिला की बेटी मुंबई में घरेलू नौकरानी का काम करती है जो मां की मौत की सूचना के बाद गांव लौट रही है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो