पुलिस ने झारखंड के खूटी जिले में बुधवार को आठ गुरिल्ला नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। खूटी के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के कुल आठ सदस्यों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कुलबुरु गांव के पास एक जंगल से गिरफ्तार किया।
कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने उनसे दो बंदूकें और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
नक्सली राज्य के 24 में से 18 जिलों में सक्रिय हैं।
और पढ़ें : NRC पर राजनीतिक घमासान तेज, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल जाने को लेकर सीएम ममता बनर्जी को दी चुनौती
Source : IANS