झारखंड: रांची में जहरीली शराब से अब तक 16 लोगों की मौत, 13 पुलिस अधिकारी निलंबित

पुलिस इस संबंध में लगातार छापेमारी कर रही है नकली शराब बेचने वाले कई दुकानों पर कार्रवाई की है। साथ ही सैकड़ों नकली शराब की बोतलों को भी पुलिस ने बरामद किया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
झारखंड: रांची में जहरीली शराब से अब तक 16 लोगों की मौत, 13 पुलिस अधिकारी निलंबित

जहरीली शराब से झारखंड में 16 की मौत

Advertisment

झारखंड आर्म्ड पुलिस (JAP) के 13 जवानों को नकली शराब बेचने में सहभागिता के आरोप में निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

झारखंड की राजधानी रांची में नकली शराब से इस हफ्ते 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में JAP के दो जवान भी शामिल हैं।

पुलिस इस संबंध में लगातार छापेमारी कर रही है नकली शराब बेचने वाले कई दुकानों पर कार्रवाई की है। साथ ही सैकड़ों नकली शराब की बोतलों को भी पुलिस ने बरामद किया है।

JAP के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, 'जांच के दौरान यह सामने आया है कि JAP के कुछ लोग अवैध रूप से यह बताकर शराब बेच रहे थे कि इन्हें कैंटिन से लाया गया है। निलंबित कुछ जैप जवानों को बर्खास्त भी किया जाएगा।'

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: पुलिस का दावा, गला रेतने से पहले बच्चे के साथ हुई यौन उत्पीड़न की कोशिश

इस मामले में जैप के कॉन्सटेबल गौतम थामा को शराब बेचने के लिए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थापा के पास से शराब की 240 बोतलें जब्त की गई थीं।

नकली शराब से हो रही मौतों के बीच झारखंड सरकार ने शुक्रवार को स्थानीय अखबारों में विज्ञापन देकर शराब से होने वाले नुकसान का प्रचार किया।

यह भी पढ़ें: सायना नेहवाल, गोपीचंद से कोचिंग लेंगी श्रद्धा कपूर

ऐसी ही एक विज्ञापन में कहा गया था, 'शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। जो भी गांव शराब मुक्त होगा उसे एक लाख का ईनाम दिया जाएगा।'

झारखंड सरकार ने टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है जिसके जरिए कोई भी नकली शराब बेचे जाने से जुड़ी जानकारी दे सकता है। इस बीच झारखंड कांग्रेस ने राज्य में 16 लोगों की मौत के बाद शनिवार को झारखंड बंद बुलाया है।

यह भी पढ़ें: PHOTOS: संजय दत्त, मान्यता दत्त की रोमांटिक तस्वीरें वायरल

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में इस हफ्ते में जहरीली शराब से हो चुकी है 16 मौतें
  • JAP के जवानों की मिलीभगत से हो रही थी नकली शराब की बिक्री
  • कांग्रेस ने शनिवार को बुलाया झारखंड बंद

Source : News Nation Bureau

Jharkhand Ranchi JAP Liquor
Advertisment
Advertisment
Advertisment