पंजाब में फिलौर रेलवे स्टेशन के पास झेलम एक्सप्रेस की 9 बोगियों के पटरी से उतरने की खबर है। घटना मंगलवार तड़के करीब 3 बजे जालंधर और लुधियाना के बीच सतलुज ब्रिज के पास हुई। इस दुर्घटना में अभी तीन लोगों को गंभीर चोटें आने की खबर है।
इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, झेलम एक्सप्रेस जम्मु से दिल्ली जा रही थी। पहले एक डिब्बा पटरी से उतरा और उसके बाद 9 कोच और धंस गए। इससे दोनों तरफ का 2 किलोमीटर के ट्रैक उखड़ गया है। इसके बाद से दिल्ली अप-डाउन वाली सभी गाड़ियां रोक दी गई हैं।
लाइव अपडेट-
जानकारी के मुताबिक, जालंधर से लुधियाना की तरफ जा रही पुणे जम्मुतवी ट्रेन नंबर 11077 झेलम एक्सप्रेस फिल्लोर में जाकर डिरेल हो गई। कोच एस-1 से एस-10 तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
घायलों को जालंधर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर रहात और बचाव कार्य जारी है।