केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir-union territory) में पिछले 48 घंटों के भीतर 7 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. इनमें से तीन आतंकवादी पाकिस्तानी (Pakistani National Terrorists) थे. ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने बताया है कि राज्य के तीन जगहों पर ये मुठभेड़ें चली, जिसमें कुलगाम, कुपवाड़ा और पुलवामा है. इसमें से दो मुठभेड़े तो कल से ही चल रही थी.
राज्य में तीन जगहों पर मुठभेड़
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि कुपवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म (Encounters concluded in Kupwara and Pulwama) हो चुकी है, तो कुलगाम में सर्च अभियान (Search operation is underway in Kulgam) अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि पुलवामा में एक स्थानीय आतंकवादी ढेर हुआ है. वो लश्कर आतंकी समूह का सदस्य था. इसके अलावा कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के स्थानीय आतंकी को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया. तो कुलगाम में ही लश्कर का भी एक आतंकी मारा गया.
कुपवाड़ा में तीनों विदेशी आतंकी ढेर
विजय कुमार ने बताया कि कुपवाड़ा में रविवार से ही एनकाउंटर चल रहा था, जिसमें दो पाकिस्तानी आतंकवादी रविवार को ही मारे जा चुके थे. वहीं, एक आतंकवादी को सोमवार सुबह सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. इसके अलावा सोपियां जिले का रहने वाला शौकत नाम का स्थानीय आतंकवादी भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया.
HIGHLIGHTS
- कश्मीर घाटी के तीन जिलों में एनकाउंटर
- तीन पाकिस्तानी समेत 7 आतंकी ढेर
- पिछले 24 घंटों में तीन जगहों पर मुठभेड़