जम्मू-कश्मीर का कठुआ एक बार फिर से सुर्खियों में है। शुक्रवार को कठुआ शहर के बीचों बीच पारलीवंड इलाके में चर्च के नाम पर बने अवैध हॉस्टल में छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को हॉस्टल में नाबालिग बच्चियों के साथ कथित तौर पर यौन शोषण की ख़बर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर छापेमारी की। इस दौरान 20 बच्चों को वहां से निकाला गया है। इसके अलावा वहां से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहित खजुरिया ने कहा, 'बच्चों ने बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था। हमारे अधिकारियों ने उन बच्चों को बचाया और नारी निकेतन और बाल आश्रम पहुंचाया।'
उन्होंने आगे कहा, 'जो व्यक्ति हॉस्टल चला रहा था उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है वह ख़ुद को केरल का बता रहा है। उसका कहना है कि हॉस्टल पठानकोर्ट के चर्च द्वारा संबद्ध किया गया है। हालांकि इस बारे में जब संबंधित चर्च से जानकारी ली गई तो उन्होंने इनकार कर दिया। हॉस्टल गैर पंजीकृत है। फ़िलहाल आरोपी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी गयी है।'
Man running the hostel arrested&taken in custody.FIR lodged against him.He was claiming he's affiliated with some church in Pathankot.When our officers enquired from the Pathankot church,they denied it. Hostel was unregistered. Man claims to be from Kerala: Kathua Dy Commissioner pic.twitter.com/nfzzpcpEP5
— ANI (@ANI) September 8, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बच्चों ने पादरी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।
और पढ़ें- पीएम मोदी ने वोट लेने से पहले Pok को भारत का हिस्सा बनाने की कही थी बात, अब दें जवाब: शिवसेना
ये सभी बच्चे पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो कठुआ की इस इमारत में रह रहे थे।
Source : News Nation Bureau