Advertisment

पांच साल में 5 फ़ीसदी बढ़ी बेरोज़गारी, महिलाओं की बेकारी चरम पर- लेबर ब्यूरो सर्वे

साल 2015-16 के पहली तिमारी में भारतीय अर्थव्यवस्था जहां 7.1 प्रतिशत तक जो पिछले साल से .8 प्रतिशत तक घट गया है। महिलाओं की बेरोज़गारी साल 2013-14 में 7.7 से बढ़कर इस साल बढ़कर 8.7 फ़ीसदी हो गया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
पांच साल में 5 फ़ीसदी बढ़ी बेरोज़गारी, महिलाओं की बेकारी चरम पर- लेबर ब्यूरो सर्वे

पिछले साल से .8 फ़ीसदी तक बढ़ी बेरोज़गारी

Advertisment

साल 2015-16 में बेरोज़गारी 5 साल में अपने चरम पर है। लेबर ब्यूरो के ताज़ा सालाना परिवार सर्वे के मुताबिक पिछले 5 सालों में बेरोज़गारी 5 फ़ीसदी तक बढ़ गई है। साल 2015-16 के पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था जहां 7.1 प्रतिशत है जो पिछले साल से .8 प्रतिशत तक घट गया है। वहीं महिलाओं की बेरोज़गारी साल 2013-14 में 7.7 से बढ़कर इस साल बढ़कर 8.7 फ़ीसदी हो गया। मानव विकास संस्थान के अमिताभ कुण्डू ने कहा कि ये काफ़ी गंभीर मामला है, विशेष रूप से महिलाओं के बीच बढ़ती बेरोजगारी। सरकार इस तथ्य को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती कि केवल विकास का उद्देश्य इस मुद्दे का हल नहीं हो सकता।

अमिताभ कुण्डू ने कहा कि श्रम ब्यूरो के इस सर्वेक्षण में राज्य स्तर के रुझान नहीं हैं और ये सर्वे एक छोटा नमूना था।

Source : News Nation Bureau

Indian economy joblessness Labour Bureau Survey
Advertisment
Advertisment