भारत दौरे पर आए जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करने के बाद भारतीय नागरिकों को रिटर्न गिफ्ट दिया। जॉर्डन ने भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल देने का ऐलान किया है।
दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने के बाद दोनों देशों के बीच कारोबार, निवेश, सुरक्षा, पर्यटन जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
भारत-जॉर्डन बिजनेस समिट के दौरान जॉर्डन के शाह ने कहा, भारत में निवेश की काफी संभावनाएं हैं और इस यात्रा से भारत-जॉर्डन के द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा मिलेगी।
दोनों देशों के बीच हुई चर्चा के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, भारत और जॉर्डन के बीच ऐतिहासिक संबंध मजबूत हुई हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और शाह अब्दुल्ला के बीच कारोबार, निवेश, रक्षा-प्रतिरक्षा, पर्यटन और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने और सहयोग को मजबूत करने पर बात हुई।
गौरतलब है कि जॉर्डन के किंग शाह अब्दुल्ला द्वितीय तीन दिनों के दौरे पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे जहां पीएम मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया था।