केरल के मलप्पुरम में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक फोटो पत्रकार पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता गाड़ियों को सड़कों पर रोकने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वहां झड़प हो गया। झड़प के दौरान पत्रकार पर भी हमला किया गया।
बताया जा रहा है कि जब पत्रकार आरएसएस के कार्यकर्ता के कथित उपद्रव का फोटो लेने की कोशिश कर रहे थे तभी उन पर लोगों ने हमला कर दिया।
अंग्रेजी अखबार के मुताबिक फोटो पत्रकार चंद्रिका डेली न्यूज पेपर में काम करते हैं। हमले के दौरान बचने के लिए फोटो पत्रकार ने पास में मौजूद मलप्पुरम प्रेस क्लब में घुस गए।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau