वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कथित सेक्स सीडी को जारी कर दिया है। यह सीडी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जारी की है। इस 'सेक्स सीडी' में कथित तौर पर छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सीडी को फर्जी बताया है। इसके बाद शुक्रवार शाम को बीजेपी के मंत्री राजेश मूणत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और इस सीडी के जारी होने के बाद भूपेश बघेल के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
इसके बाद सिविल लाइन थाना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ मंत्री 'सेक्स सीडी' मामले में कांग्रेस राज्य अध्यक्ष भूपेश बघेल और विनोद वर्मा के खिलाफ आईटी की धारा 67A के तह्त मामला दर्ज किया गया है।
Chhattisgarh minister Sex CD case: FIR under relevant sections of IT act registered against Congress leader Bhupesh Baghel& #VinodVerma
— ANI (@ANI) October 28, 2017
गाजियाबाद के इंदिरापुरम से गिरफ्तार किए गए वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा एडिटर्स गिल्ड के सदस्य भी है।
पत्रकार विनोद वर्मा ने कहा मेरे पास मंत्री की सीडी, इसलिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस का दावा है कि उनके पास से करीब 500 सीडी जब्त की गई है। विनोद वर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई रायपुर में भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य प्रकाश बजाज की दर्ज शिकायत के बाद की गई है।
यह भी पढ़ें: ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर आई नन्ही परी, ड्रीम गर्ल दोबारा बनीं नानी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस राज्य अध्यक्ष ने जारी की 'सेक्स सीडी'
- बीजेपी पीडब्ल्यू मंत्री राजेश मूणत ने जारी 'सेक्स सीडी' को बताया फर्जी
- कांग्रेस राज्य अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ भी मामला दर्ज
Source : News Nation Bureau