जेपी नड्डा 19 फरवरी को बनेंगे भाजपा अध्यक्ष, राज्य इकाइयों के चुनाव बाद ताजपोशी

जेपी नड्डा की ताजपोशी 19 या 20 फरवरी को होगी. माना जा रहा है कि 19 फरवरी तक बीजेपी के 80 फीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव पूरे हो जाएंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
जेपी नड्डा 19 फरवरी को बनेंगे भाजपा अध्यक्ष, राज्य इकाइयों के चुनाव बाद ताजपोशी

जेपी नड्डा होंगे बीजेपी के 11वां अध्यक्ष.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जेपी नड्डा की ताजपोशी 19 या 20 फरवरी को होगी. माना जा रहा है कि 19 फरवरी तक बीजेपी के 80 फीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव पूरे हो जाएंगे और उसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा का पार्टी का 11वां अध्यक्ष बनना तय है. फिलहाल बीजेपी में संगठन के चुनाव चल रहे हैं. इसके बाद नड्डा अगले तीन साल तक दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के अध्यक्ष होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी आधे से अधिक राज्यों के पार्टी अध्यक्ष की चुनाव की प्रक्रिया 18 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी. जेपी नड्डा छात्र राजनीति के समय एबीवीपी से जुड़े और संगठनों के विभिन्न पदों पर रहते हुए पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गये थे. उसके बाद वे राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः PoK पर कब्जे वाले सेना प्रमुख नरवणे के बयान से बौखलाया PAK, इमरान ने भारत को दी गीदड़भभकी

लोकसभा चुनाव से टली ताजपोशी
गौरतलब है कि अमित शाह के अध्यक्ष का कार्यकाल पिछले साल जनवरी में ही पूरा हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनावों को देखते हुए उन्हें जिम्मेदारी संभालने को कहा गया था. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में 50 करोड़ गरीबों के पांच लाख रूपये सालाना तक मुफ्त इलाज की आयुष्मान भारत और बच्चों के टीकाकरण के लिए इंद्रधनुष जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने वाले जेपी नड्डा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली, तभी से साफ हो गया था कि उन्हें भाजपा के संगठन की कमान सौंपी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः राजभवन नहीं, बेलूर मठ में रुके PM नरेंद्र मोदी; आज विवेकानंद जयंती पर मठ में लगाएंगे ध्यानदेखें Updates

राज्य इकाइयों के चुनाव बाद चयन
अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पार्टी की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई. इसके बाद पार्टी के संविधान के अनुसार पार्टी के अध्यक्ष की चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, जो 18 जनवरी को पूरी हो जाएगी. दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी के आधे से अधिक राज्य के अध्यक्षों का चुनाव होना जरूरी है. इसके बाद राज्यों में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए जिला व संसदीय स्तर पर प्रतिनिधियों का चयन किया जाता है. वैसे तो पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 या 20 जनवरी में एक तारीख तय की है, लेकिन चुनाव की प्रक्रिया 20 जनवरी को होने की संभावना ज्यादा है.

HIGHLIGHTS

  • जेपी नड्डा का सबसे बड़े राजनीतिक दल का 11वां अध्यक्ष बनना तय.
  • 19 फरवरी तक बीजेपी की 80 फीसदी राज्य इकाइयों के चुनाव हो जाएंगे.
  • मंत्रिमंडल में जगह नहीं देने से ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी तय हो गई थी.

Source : News State

JP Nadda February bjp president Party Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment