Advertisment

जेपी नड्डा का पलटवार- आज फिर राहुल गांधी की असफल रिलॉन्चिंग देखी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर तीखे वार किए तो अब केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने इस पर करारा पलटवार किया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
JP Nadda

जेपी नड्डा का पलटवार- आज फिर राहुल गांधी की असफल रिलॉन्चिंग देखी( Photo Credit : फाइल फोटो)

सरहद पर भारत और चीन (India China) में गतिरोध के बीच देश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दो वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर तीखे वार किए तो अब केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस पर करारा पलटवार किया है. कांग्रेस नेता के आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा है कि राहुल गांधी हमेशा की तरह, तथ्यों पर कमजोर और बदनामी करने पर मजबूत थे. नड्डा ने आरोप लगाया कि सालों से एक राजवंश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत का बड़ा हमला, बोले- जानता था सचिन पायलट निकम्मा है

जेपी नड्डा ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, 'हमने आज राहुल गांधी रिलॉन्च प्रोजेक्ट का एक और असफल प्रसारण देखा. राहुल गांधी हमेशा की तरह तथ्यों पर कमजोर और बदनामी पर मजबूत थे. रक्षा और विदेश नीति के मामलों का राजनीतिकरण करने का प्रयास 1962 के अपने पिछले पापों को धोने और भारत को कमजोर करने के लिए एक राजवंश की हताशा को दर्शाता है.'

बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट में लिखा, '1950 के दशक से, चीन ने एक ऐसे राजवंश में रणनीतिक निवेश किया है जिसने उन्हें समृद्ध लाभांश दिया है. 1962 को याद करें, एक यूएनएससी सीट को छोड़ दें, तो यूपीए के वर्षों में चीन के पास बहुत सारी जमीनें खोनी पड़ीं, 2008 में यूपीए के समय बहुत धूमधाम से राजीव गांधी फाउंडेशन को फंड और बहुत कुछ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: फिर से काम पर लौटे सत्येंद्र जैन, बताया कैसे दे सकते हैं कोरोना को मात

उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, 'हाल के वर्षों में, यह डोकलाम हो या वर्तमान में, राहुल गांधी भारत की सशस्त्र सेनाओं पर विश्वास करने के बजाय चीनियों से बातचीत करना पसंद करते हैं. एक राजवंश एक कमजोर भारत और एक मजबूत चीन क्यों चाहता है? कांग्रेस में कई नेताओं ने भी एक वंशवाद के वंशजों को अस्वीकार कर दिया.'

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'सालों से, एक राजवंश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है. मगर उनके के लिए दुख की बात है कि पीएम मोदी का 130 करोड़ भारतीयों के साथ जुड़ाव गहरा है. उनके लिए जीते और काम करते हैं. जो लोग उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं, वे केवल अपनी ही पार्टी को बर्बाद कर देंगे.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: SC ने पूछा विकास दुबे इतना शातिर था तो कैसे मिली पैरोल, एनकाउंटर पर भी उठाए सवाल 

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि उन्होंने सत्ता में आने के लिए एक 'नकली' मजबूत छवि गढ़ी है और अब उनकी सबसे बड़ी ताकत ही "भारत की सबसे बड़ी कमजोरी" है. राहुल गांधी ने ट्वीट की श्रृंखला में अपने दूसरे वीडियो में कहा, 'प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने के लिए एक नकली मजबूत छवि तैयार की. यह उनकी सबसे बड़ी ताकत थी और अब यह भारत की सबसे बड़ी कमजोरी है.'

congress China India Tension JP Nadda rahul gandhi
Advertisment
Advertisment