भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को ब्रिटेन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्र-विरोधी टूलकिट (Anti Nationalist Toolkit) का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं. नड्डा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त है. राष्ट्र द्वारा बार-बार खारिज किए जाने के बाद राहुल गांधी अब इस राष्ट्र-विरोधी टूलकिट (Toolkit) का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं.'
राहुल गांधी की मंशा पर उठाए सवाल
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने भारत के आंतरिक मामलों में दूसरे देश के हस्तक्षेप की मांग करने पर राहुल गांधी से उनकी मंशा के बारे में सवाल किया. उन्होंने पूछा, 'राहुल गांधी, जब आप भारत के आंतरिक मामलों में किसी दूसरे देश के हस्तक्षेप की मांग करते हैं, तो आपका इरादा क्या होता है?' उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में जब भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और यहां जी20 की बैठकें हो रही हैं, राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ेंः Rahul लोकसभा से निलंबित हो सकते हैं? BJP ने विशेष समिति बनाने की रखी मांग
#WATCH | Rahul Gandhi, what is your intention when you demand the intervention of another country in the internal matters of India?: BJP President JP Nadda pic.twitter.com/UIblu2rP2v
— ANI (@ANI) March 17, 2023
संसद में इस मसले पर गतिरोध है जारी
इस बीच, गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी संसद में गतिरोध जारी रहा और सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल अपने-अपने रुख पर कायम रहे. भाजपा ने ब्रिटेन में अपनी टिप्पणी पर राहुल गांधी से माफी की मांग की, जबकि विपक्षी सदस्यों ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने का दबाव बनाया. गौरतलब है कि गुरुवार को संसद को पहले दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया और बाद में दोनों सदनों में जारी विरोध के बीच दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बयान पर गतिरोध जारी, 4 दिनों में लोकसभा की कार्यवाही सिर्फ 3 मिनट चली
13 मार्च से शुरू हुआ संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण
संसद का बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू हुआ था. यह रार संसद के बाहर भी चल रही है, जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि वह उन मंत्रियों को जवाब देना चाहते हैं जिन्होंने दोनों सदनों में उन पर आरोप लगाए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में लंदन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान को संबोधित करते हुए कहा था, 'हर कोई जानता है और यह बहुत खबरों में है कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है. मैं भारत में विपक्ष का नेता हूं, हम विपक्ष की भूमिका को नेविगेट कर रहे हैं.'
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी की ब्रिटेन में टिप्पणी पर बीजेपी लगातार हमलावर
- कांग्रेस और अन्य विक्षी दल अडानी समूह पर हैं आक्रामक
- इस फेर में संसद का सामान्य कामकाज हो रहा प्रभावित