सुप्रीम कोर्ट में अहम मामलो की सुनवाई के लिए जल्द ही रोस्टर को ऑन लाइन किया जा सकता है। हाल ही में कोर्ट के चार जजों ने इस मामले को लेकर सवाल उठाया था।
सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि सीजेआई ने अपने साथी जजों के साथ चर्चा की है और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के सुझावों पर भी गौर किया।
सूत्रों ने बताया, 'मामलों के आवंटन पर सीजेआई का फैसला सुप्रीम कोर्ट की अपनी वेबसाइट पर डाल सकता है। इस रोस्टर में यह भी बताया जाएगा कि कौन किस श्रेणी के मामलों पर सुनवाई करेगा।'
इसे भी पढ़ेंः जज लोया मामला की चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी सुनवाई
सुझावों को लेकर एससीबीए विकास सिंह ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि सीजेआई हमारे सुझावों को स्वीकार करेंगे और जजों के संवाददाता सम्मेलन के बाद जो बातें सामने आई हैं उसका समाधान कर सकते हैं।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau