जज सोशल मीडिय़ा की भावनात्मक राय से प्रभावित नहीं होंः CJI

न्यायपालिका को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, विधायिका या कार्यपालिका द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. ऐसा होने पर ‘कानून का शासन’ भ्रामक हो जाएगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
CJI NV Ramana

सीजेआई एनवी रमणा ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता की करी वकालत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) एनवी रमणा (NV Ramana) ने बुधवार को कहा कि न्यायपालिका को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, विधायिका या कार्यपालिका द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. ऐसा होने पर ‘कानून का शासन’ भ्रामक हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने न्यायाधीशों को सोशल मीडिया के प्रभाव के खिलाफ आगाह किया. न्यायमूर्ति रमन्ना ने कहा, ‘नए मीडिया उपकरण जिनमें किसी चीज को बढ़ा-चढ़ा कर बताए जाने की क्षमता हैं, लेकिन वे सही और गलत, अच्छे और बुरे और असली तथा नकली के बीच अंतर करने में असमर्थ हैं. ऐसे में ‘मीडिया ट्रायल’ मामलों को तय करने में मार्गदर्शक कारक नहीं हो सकते.’ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की ख़ूबसूरती इसी में है कि इस व्यवस्था में आम नागरिकों की भी एक भूमिका है. 

न्यायपालिका को काम करने की हो पूरी आजादी
सीजेआई ने ‘17वें न्यायमूर्ति पीडी देसाई स्मृति व्याख्यान’ को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘अगर न्यायपालिका को सरकार के कामकाज पर निगाह रखनी है तो उसे अपना काम करने की पूरी आजादी की जरूरत होगी. न्यायपालिका को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, विधायिका या कार्यपालिका द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, वरना ‘कानून का शासन’ भ्रामक हो जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही न्यायाधीशों को भी सोशल मीडिया मंचों पर जनता द्वारा व्यक्त की जाने वाली भावनात्मक राय से प्रभावित नहीं होना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि 'न्यायाधीशों को इस तथ्य से सावधान रहना होगा कि इस प्रकार बढ़ा हुआ शोर जरूरी नहीं कि जो सही है उसे प्रतिबिंबित करता हो.’ उन्होंने कहा कि जजों को कभी भी भावुक राय से प्रभावित नहीं होना चाहिए. 

यह भी पढ़ेंः कोरोना: भारत में लगातार दूसरे दिन बढ़े नए मामले, मौतें फिर एक हजार से ऊपर

सोशल मीडिया प्रभावित करती है
उन्होंने कहा, ‘कार्यपालिका के दबाव के बारे में बहुत चर्चा होती है, एक चर्चा यह शुरू करना भी अनिवार्य है कि कैसे सोशल मीडिया के रुझान संस्थानों को प्रभावित कर सकते हैं.’ कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया के सामने आ रहे ‘अभूतपूर्व संकट’ को देखते हुए, सीजेआई ने कहा, ‘हमें आवश्यक रूप से रूक कर खुद से पूछना होगा कि हमने हमारे लोगों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए ‘कानून के शासन’ का किस हद तक इस्तेमाल किया है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगने लगा था कि आने वाले दशकों में यह महामारी अभी और भी बड़े संकटों को सामने ला सकती है. निश्चित रूप से हमें कम से कम यह विश्लेषण करने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए कि हमने क्या सही किया और कहां गलत किया.’

HIGHLIGHTS

  • न्यायपालिका नियंत्रित हुई तो कानून का शासक हो जाएगा भ्रामक
  • जजों को कभी भी भावुक राय से प्रभावित नहीं होना चाहिए
  • सोशल मीडिया सही-गलत, अच्छे-बुरे, असली-नकली में अंतर करने में असमर्थ 
Supreme Court Social Media सोशल मीडिया सुप्रीम कोर्ट CJI Judiciary सीजेआई प्रभाव NV Ramana न्यायपालिका एनवी रमणा Influence
Advertisment
Advertisment
Advertisment