Advertisment

जुनैद खान हत्याकांड: दो दिन के पुलिस रिमांड में मुख्य आरोपी, गोमांस नहीं सीट के लिए हुआ था झगड़ा

पुलिस ने यह बताया है कि पीड़ितों की शिकायत में गोमांस का कोई जिक्र नहीं है और आरोपी ने भी पूछताछ में फिलहाल इसका कोई जिक्र नहीं किया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जुनैद खान हत्याकांड: दो दिन के पुलिस रिमांड में मुख्य आरोपी, गोमांस नहीं सीट के लिए हुआ था झगड़ा

जुनैद खान (फाइल फोटो)

Advertisment

फरीदाबाद जिला और सेशन कोर्ट ने पिछले महीने बल्लभगढ़ में ट्रेन में एक सीट को लेकर झगड़े में 16 साल के जुनैद खान की हत्या मामले के मुख्य आरोपी को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है। अब अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

इस बीच पुलिस ने यह बताया है कि पीड़ितों की शिकायत में गोमांस का कोई जिक्र नहीं है और आरोपी ने भी पूछताछ में फिलहाल इसका कोई जिक्र नहीं किया।

इस घटना में कुछ लोगों के समूह ने बुरी तरह पीटकर और फिर चाकू मार कर जुनैद की हत्या कर दी थी। पुलिस को इस मामले में शनिवार को तब बड़ी सफलता हाथ लगी थी उसने मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तार किया था।

रेलवे पुलिस बल ने एक बयान में कहा था कि गुप्त आधार पर जानकारी मिलने के बाद उसने अपनी टीम को धुले भेजा था।

बहरहाल, पुलिस ने रविवार को कहा कि 16 साल के जुनैद खान की पीट-पीटकर हत्या करने के मुख्य आरोपी से फरीदाबाद में पूछताछ की जा रही है, जिससे घटना की तह तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें: भीड़ द्वारा की जा रही हत्या पर नेशनल डाटा बनाने की तैयारी में NCRB

'आरोपी ने किया गुनाह कबूल'

पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के कमल देव ने मीडिया से फरीदाबाद में रविवार को कहा, 'हम उससे (आरोपी) पूछताछ कर रहे हैं। यह जांच जारी है। अंतिम तस्वीर पूछताछ पूरी होने के बाद सामने आएगी।'

देव ने कहा, 'आरोपी की पहचान हमारे दल द्वारा बीते 15 दिनों से की जा रही लगातार कोशिश से हुई है।'

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: किसान के पास बैल खरीदने के पैसे नहीं, खेत जोतने के लिए बेटियों से खिंचवाया हल

देव ने कहा कि आरोपी की आयु तीस साल है। उसकी पहचान का कानूनी प्रावधानों की वजह से खुलासा नहीं किया जा रहा है।

पलवल का है आरोपी, दिल्ली में करता था काम

पुलिस के मुताहिक मुख्य आरोपी हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है। वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था।

देव ने कहा कि आरोपी पलवल जिले में अपने घर पर रुका था और बाद में धुले अपने किसी संबंधी के यहां चला गया। वह वहां काम कर रहा था। डीसीपी ने कहा कि जिस हथियार (चाकू) से हत्या की गई उसे अभी बरामद किया जाना है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है।

इस हत्या का क्या गोमांस से कोई संबंध है, इस पर देव ने कहा, 'पीड़ितों की शिकायत में गोमांस का कोई जिक्र नहीं है और आरोपी ने भी पूछताछ में जिक्र नहीं किया।'

(IANS इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: बंगाली अभिनेत्री सुमिता सान्याल का निधन, आनंद फिल्म में अमिताभ बच्चन की थी हिरोइन

HIGHLIGHTS

  • जुनैद खान के हत्या के आरोपी को शनिवार को किया गया था गिरफ्तार, 2 लाख का था ईनाम
  • बल्लभगढ़ में ट्रेन में कुछ लोगों ने 22 जून को पीटकर और फिर चाकू से की हत्या
  • फरीदाबाद कोर्ट ने दो दिनों के लिए भेजा पुलिस रिमांड पर, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

Source : News Nation Bureau

Haryana Murder Junaid Khan Ballabhgarh
Advertisment
Advertisment