सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के डायरेक्टर पर फिर से सीमित शक्तियों के साथ बहाल होने के बाद मामले की जांच के लिए बने सिलेक्शन कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एके सिकरी को भी शामिल किया गया है. नियम के मुताबिक इस कमेटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई होते लेकिन सिकरी उनके प्रतिनिधि के तौर पर इसमें अपनी भूमिका निभाएंगे.इनके अलावा इस कमेटी में पीएम मोदी और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को डायरेक्टर के पद पर फिर से बहाल करने और मामले को सिलेक्शन कमेटी के पास भेजने के का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि आलोक वर्मा पद पर रहते हुए कोई नीति गत फैसले नहीं लेंगे. फैसले के बाद बुधवार को उन्होंने पद संभाल लिया. 23-24 अक्टूबर की रात को जबरन छुट्टी पर भेजे गए वर्मा लगभग ढाई महीने बाद काम पर लौटे हैं
वह दिल्ली के जनपथ इलाके में अपने आवास से सुबह लगभग 10.10 बजे निकले और 25 मिनट बाद लोधी रोड इलाके में स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पहुंचे। एम. नागेश्वर राव ने वर्मा को रिसीव किया जिन्हें वर्मा के स्थान पर कर्तव्यों और कार्यों को देखने के लिए अस्थाई तौर पर नियुक्त किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई निदेशक के रूप में आलोक वर्मा को सीमित शक्तियों के साथ बहाल करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने वर्मा और एनजीओ 'कॉमन कॉज' की याचिका पर फैसला सुनाया, जिसमें सरकार द्वारा 23-24 अक्टूबर मध्यरात्रि को लिए फैसले को चुनौती दी गई थी.
Source : News Nation Bureau