जस्टिस चेलमेश्वर ने फेयरवेल में शरीक़ होने से किया इनकार, बताई ये वजह

परम्परा के मुताबिक रिटायर होने वाले जज के सम्मान में SCBA हर बार कार्यक्रम का आयोजन करता है, जिसमे SC जज और वकील शामिल होते हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जस्टिस चेलमेश्वर ने फेयरवेल में शरीक़ होने से किया इनकार, बताई ये वजह

जस्टिस चेलमेश्वर (फाइल फोटो)

Advertisment

जस्टिस चेलमेश्वर सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन (SCBA) की ओर से आयोजित विदाई समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।

उन्होंने 'व्यक्तिगत कारणों' से रिटायरमेंट से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया है।

इस बारे में बार असोसिएशन के अवैतनिक सचिव विक्रांत यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, 'जस्टिस चेलमेश्वर ने सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन की तरफ से आयोजित होने वाले विदाई सामारोह में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।'

बता दें कि परम्परा के मुताबिक रिटायर होने वाले जज के सम्मान में बार असोसिएशन हर बार कार्यक्रम का आयोजन करता है, जिसमे सुप्रीम कोर्ट के जज और वकील शामिल होते हैं।

गौरतलब है कि जस्टिस चेलमेश्वर 10 अक्टूबर 2011 को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बने थे, वो आगामी 22 जून को रिटायर हो रहे हैं। 

एससीबीए यह समारोह 18 मई को आयोजित करना चाहता था, क्योंकि 20 मई से सर्वोच्च न्यायालय में शुरू हो रहे छह हफ्तों की छुट्टी से पहले यह अंतिम दिन था। न्यायालय दोबारा दो जुलाई को खुलेगा।

जस्टिस चेलमेश्वर ने 12 जनवरी को तीन अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ नाराजगी जाहिर करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे देश को चौंका दिया था

चारों न्यायाधीशों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपत्ति जाहिर की थी कि देश की सर्वोच्च अदालत में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। 

और पढ़ें- सहारनपुर: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हालात तनावपूर्ण

Source : News Nation Bureau

farewell Justice Chelameswar Chelameswar
Advertisment
Advertisment
Advertisment