पूर्व न्यायधीश मार्कंडेय काटजू ने सौम्या रेप केस में अदालत की अवमानना के मामले पर बिना शर्त माफी मांगने को तैयार हैं। साथ ही काटजू ने अवमानना मामले को बंद करने की गुहार भी लगाई है।
यह भी पढ़ें-सौम्या रेप केस: मार्कंडेय काटजू को सुप्रीम कोर्ट का समन, कहा- कोर्ट में आकर बहस करें
इसके साथ सुप्रीम कोर्ट जस्टिस काटजू की अपील पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें उन्होंने अदालत की अवमानना कार्रवाई में खुद की पेशी से छूट की मांग की हैं। जस्टिस काटजू की ओर से पेश हुए वकील राजीव धवन ने कहा कि वो अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और सौम्या रेप केस में अदालत के फैसले की आलोचना करने वाले फेसबुक पोस्ट को उन्होंने हटा लिया था।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू को कोर्ट की अवमानना का नोटिस दिया है
साथ ही राजीव धवन ने कोर्ट से मांग की कि उनकी अर्जी को शीत कालीन अवकाश में जाने से पहले ही सुन लिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर को उनके फेसबुक पोस्ट पर कोर्ट आकर बहस करने को कहा था।
सौम्या रेप केस अदालत के फैसले आने के बाद में सुप्रीम कोर्ट के जजों की आलोचना करने वाले फेसबुक पोस्ट के चलते जस्टिस काटजू के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना कार्रवाई शुरू की थी।
Source : News Nation Bureau