जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने ली भारत के नए मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ, जस्टिस् खेहर बने पहले सिख CJI

जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने आज देश के 44वें चीफ जस्‍टिस पद की शपथ ली।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने ली भारत के नए मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ, जस्टिस् खेहर बने पहले सिख CJI
Advertisment

जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने आज देश के 44वें चीफ जस्‍टिस पद की शपथ ली। जस्टिस खेहर,निवर्तमान चीफ जस्‍टिस तीरथ सिंह ठाकुर की जगह लेगें। जस्टिस खेहर भारत के पहले सिख मुख्य न्यायधीश बने।

राष्‍ट्रपति उन्‍हें भारत में प्रधान न्‍यायाधीश पद के लिए शपथ दिलाई।

जस्टिस खेहर साल 2011 में सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज नियुक्त हुए थे। उससे पहले जस्टिस खेहर कर्नाटक और उत्तराखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

बता दें कि निवर्तमानमुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर ने ही केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अगले सीजेआई के रूप में जस्टिस खेहर के नाम की सिफारिश की थी।

इस खबर को अंग्रेजी में यहाँ पढ़े: Justice Jagdish Singh Khehar takes oath as 44th Chief Justice of India

New CJI Justice khehar singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment