Kaali Poster Controversy: मां काली विवाद में घिरी महुआ को मिला शशि थरूर का साथ, BJP आगबबूला

फिल्म 'काली' के पोस्टर पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसी बीच टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर टिप्पणी किया है. जिस पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
MAHUAA

Mahua Moitra, TMC MP( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

Kaali Poster Controversy: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसी बीच टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने मां काली पर टिप्पणी किया है. जिस पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है. हालांकि टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के बयान से अपने को अलग कर लिया है, लेकिन बीजेपी इस पर आगबबूला हो गई है. बीजेपी ने मोइत्रा के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मांग की है कि महुआ मोइत्रा को इस मामले में जल्द गिरफ्तार किया जाए. बीजेपी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई है. इसके अलावा टीएमसी से उन्हें निलंबित करने की भी मांग की है.

यह विवाद फिल्म 'काली' की पोस्टर को लेकर शुरू हुआ है. फिल्म 'काली' की पोस्टर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्टर में मां काली की ड्रेस में एक महिला सिगरेट पीती नजर आ रहीं थी. अब इस पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है. लोग फिल्ममेकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच मोहुआ मोइत्रा को शशि थरूर (Shashi Throor) का समर्थन मिला है. 

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने फिर किया तलब, 30 दिन में तीसरा नोटिस भेजा

 

शशि थरूर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम ऐसा स्थिति में आ पहुंचे है, जहां धर्म के किसी भी पहलू के बारे में कोई भी बात सार्वजनिक तौर पर नहीं कही जा सकती. कोई भी खुद के आहत होने पर दावा कर सकता है. यह साफ है कि महुआ मोइत्रा ने किसी भी आहत करने की मंशा से बात नहीं की. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे जागृत हों और धर्म को व्यक्ति मसला मानते हुए लोगों पर छोड़ दें.'

बीजेपी महिला मोर्चा संभालेंगी विरोध की जिम्मेदारी

वहीं बीजेपी ने महुआ मोइत्रा की विरोध करने की जिम्मेदारी अपनी महिला मोर्चा को सौप दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इसकी ने जानकारी देते हुए कहा, 'हमारी महिला मोर्चा इस पर धरना देगी. पुलिस स्टेशन जाएगी और महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग करेगी. सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी से टीएमसी खुद को अलग नहीं कर सकती. अगर टीएमसी वास्तव में इस टिप्पणी का समर्थन नहीं करती है तो उसे कार्रवाई करनी चाहिए. उन्हें सस्पेंड करना चाहिए या उन्हें कुछ दिनों के लिए पार्टी से निलंबित कर देना चाहिए.'

HIGHLIGHTS

  • महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर बीजेपी आगबबूला
  • महुआ मोइत्रा को मिला शशि थरूर का साथ
BJP west bengal news tmc Shashi Tharoor National News In Hindi Mahua Moitra Mamta Banerjee kaali poster row Kaali Poster controversy Sukant Majumdar
Advertisment
Advertisment
Advertisment