कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- नेहरू की लगाई धारा 370 को बीजेपी सरकार करेगी खत्म

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- नेहरू की लगाई धारा 370 को बीजेपी सरकार करेगी खत्म

कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

Advertisment

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ये धारा लगाई थी, लेकिन अब मोदी सरकार इसे हटाएगी. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 66 वीं पुण्यतिथि पर कैलाश विजयवर्गीय इंदौर पहुंचे और विजयनगर चौराहे पर स्थिति श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग कर रहे थे. लेकिन उनकी कश्मीर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि धारा 370 अलगाववादी धारा है. इसे हटाना जरूरी है. बीजेपी सरकार इसे हटाएगी.

इसे भी पढ़ें:करणी सेना ने दिया उकसाने वाला बयान, कहा- अजमेर आने वाले हज यात्री खुद को सुरक्षित ना समझे अगर..

बता दें कि बीजेपी के घोषणा पत्र में भी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात कही गई है. गृहमंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया जाएगा. जबकि पीडीपी और एनसी इसका विरोध कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा धारा 370 हटाई जाएगी
  • कैलाश विजयवर्गीय ने कहा जवाहर लाल नेहरू ने लगाई थी धारा 370
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जम्मू-कश्मीर में हुई थी संदिग्ध अवस्था में मौत

BJP Kailash Vijayvargiya shyama prasad mukherjee Section 370
Advertisment
Advertisment
Advertisment