कैराना संसदीय उप चुनाव में चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और राज्यसभा सासंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
राज्यसभा सासंद कांता कर्दम पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक भावनाओं को उत्तेजित करने वाले भाषण दिए। पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के कैराना संसदीय क्षेत्र और नूरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज यानी शनिवार को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। इन जगहों पर 28 मई को वोट डाले जाएंगे। जबकि 31 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी।
बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उनकी बेटी मृगांका सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
उनके विपक्ष में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के खिलाफ चुनावी मैदान में है। तबस्सुम को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का समर्थन हासिल है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau