उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आयोजित की गई रैली को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी (सपा) प्रमुख अखिलेश के हाथ मुजफ्फरनग दंगे के खून से रंगे हैं।
सहारनपुर के अंबेहटा पीर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, अखिलेश यादव में तीनि हिम्मत नहीं है की वो यहां आकर चुनाव प्रचार कर सके क्योंकि उनके हाथ दंगों के खून से रंगे है।
समाजवादी सरकार पर हमला करते हुए योगी ने कहा, पिछली सरकार के दौरान युवाओं के लिए कोई नौकरियां नहीं थी केवल कुछ खास समुदाय के लोगों को नौकरी मिल गई थी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की ही सरकार में जाति मजहब से ऊपर उठ देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
योगी ने कहा, 'हमारी सरकार किसानों के साथ अन्याय व अत्याचार नहीं होने देगी। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है। पिछली सरकार ने चीनी मिलें बंद की। हम इन मिलों को वापस लेकर चलवाएंगे।'
उन्होंने कहा, 'तीन लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी। विकास के लिए रचनात्मक सोच की जरूरत होनी चाहिए। हमारी सरकार किसानों को 18 घंटे बिजली दे रही है। जनता सरकार के एजेंडे का हिस्सा होनी चाहिए।'
और पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, अब तक 20 लोग घायल, 4 की मौत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को अच्छी ड्रेस दी गई, होमगार्डो के जवानों को अच्छी ट्रेनिंग दी जा रही है। किसानों का शोषण करने वालों को जेल भेजा जाएगा। आरा मशीन की लाइसेंस प्रणाली को सरल किया गया। सरकार किसानों के सम्मान की रक्षा करेगी।
रैली में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कैराना की जनता बाबू हुकुम सिंह से ज्यादा वोटों से मृगांका को जिताकर संसद भेजेगी।
उन्होंने कहा, 'कैराना में कमल खिलना तय है। देश व प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 73 से अधिक सांसद जीतेंगे और मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।'
गौरतलब है कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा की सीट सांसद हुकुम सिंह और विधायक लोकेन्द्र सिंह के निधन से खाली हुई थी। दोनों ही जगह पर 28 मई को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 31 मई को होगी।
इससे पहले गोरखपुर और फुलपुर लोकसभा सीट गंवा चुकी बीजेपी, कैराना और नुरपुर के उपचुनाव में हर फैसले में फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है। पहले के दोनों उपचुनावों में संगठन की कमजोरी सामने आई थी, जिसके बाद इस बार पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है।
और पढ़ें: तमिलनाडु : वेदांता समूह के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पुलिस की गोली से 11 मरे-तूतिकोरिन में धारा 144 लागू
Source : News Nation Bureau