Advertisment

काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 परिचालन के लिए तैयार, मोदी ने दी वैज्ञानिकों को बधाई

काकरापार परमाणु ऊर्जा रिएक्टर की तीसरी इकाई सामान्य परिचालन की स्थिति में पहुंच गई है. काकरोपोर एटोमिक पावर स्टेशन (KAPS) गुजरात के शहर सूरत में शहर से 80 किलोमीटर दूर ताप्ती नदी के किनारे स्थित है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

केएपीपी-3 परमाणु संयंत्र 'मेक इन इंडिया' का बेहतरीन उदाहरण- पीएम मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

काकरापार परमाणु ऊर्जा रिएक्टर की तीसरी इकाई सामान्य परिचालन की स्थिति में पहुंच गई है. काकरोपोर एटोमिक पावर स्टेशन (KAPS) गुजरात के शहर सूरत में शहर से 80 किलोमीटर दूर ताप्ती नदी के किनारे स्थित है. इसमें आज परमाणु ऊर्जा स्टेशन (KAPP) के तीसरी इकाई को शामिल किया गया है. इस KAPP की तीसरी इकाई 700 मेगावाट क्षमता वाली है. यह प्लांट पूरी तरह से भारत द्वारा निर्मित है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रिएक्टर के सामान्य परिचालन स्थिति में आने के लिए परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई.

यह भी पढ़ें: दो दिन लॉकडाउन से इस राज्य में जूट उद्योग को लग सकता है बड़ा झटका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के सामान्य परिचालन स्थिति में आने के लिए हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई! स्वदेश में ही डिजाइन किया गया 700 एमडब्‍ल्‍यूई का केएपीपी-3 परमाणु संयंत्र ‘मेक इन इंडिया’ का एक गौरवपूर्ण उदाहरण है. यह इस तरह की अनगिनत भावी उपलब्धियों में निश्चित तौर पर अग्रणी है.'

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'नाभिकीय एतिहास में भारत के लिए आज का बड़ा दिन है, जो गुजरात में स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए 700 मेगावाट काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 ने महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया. देश इस बड़ी उपलब्धि के लिए हमारे वैज्ञानिकों को सलाम करता है. पीएम नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' विजन को साकार करने के लिए नया भारत आगे बढ़ रहा है.'

यह भी पढ़ें: विकास दुबे एनकाउंटरः सुप्रीम कोर्ट में बोली यूपी सरकार, जरूरत पड़ी तो CBI या NIA का भी लेंगे सहयोग

बता दें कि इस इकाई का विकास और ऑपरेशन न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने किया है. इसमें 220 मेगावाट के दो और स्टेशन KAPS-1 और KAPS-2 भी बने हैं. काकरोपोर एटोमिक पावर स्टेशन में पहले प्लांट की शुरुआत 1993 और दूसरे की शुरुआत 1995 में हुई थी. परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 की शुरुआत के बाद अब KAPP-4 के भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.

Source : News Nation Bureau

PM modi nuclear-power-plant Kakrapar
Advertisment
Advertisment
Advertisment