कमला मिल हादसा: मुंबई पुलिस ने '1एबव' पब के मालिक सांघवी बंधु समेत तीन को किया गिरफ्तार

मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड अग्निकांड मामले में मुंबई पुलिस ने '1एबव' पब के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कमला मिल हादसा: मुंबई पुलिस ने '1एबव' पब के मालिक सांघवी बंधु समेत तीन को किया गिरफ्तार

कमला मिल्स कंपाउंड

Advertisment

मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड अग्निकांड मामले में मुंबई पुलिस ने '1एबव' पब के मालिकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने पब के मालिक जिगर सांघवी और कृपेश सांघवी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस अग्निकांड में तीसरे आरोपी अभिजीत मंकड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये भी अग्निकांड के बाद से ही फरार चल रहा था। 

इससे पहले मंगलवार को कई होटलों और पबों के मालिक विशाल करिया को तीन मालिकों को पुलिस से बचाने और अपने घर में पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस जयकुमार ने बताया कि इस घटना के बाद से फरार चल रहे सांघवी बंधुओं को यहां अंधेरी इलाके में गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि सांघवी बंधु और मनकर 29 दिसंबर की घटना के बाद से फरार चल रहे थे।

इस घटना में आग लगने की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों के बारे में सुराग बताने वाले के लिए एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।

यह भी पढ़ें : मुंबई पब हादसा: पब मालिकों को पनाह देने के आरोप में कारोबारी विशाल करिया गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Mumbai Fire Kamla Mills Incident Sanghvi brothers arrested
Advertisment
Advertisment
Advertisment