Advertisment

Kanchanjunga Express Accident Live: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया घटनास्थल का दौरा, घायलों से की मुलाकात

Kanchanjunga Express Accident Live:कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में अब तक 8 की मौत, 25 घायल, रेल मंत्री दार्जिलिंग रवाना

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Kanchanjunga Express Accident Live

Kanchanjunga Express Accident Live( Photo Credit : social media)

Advertisment

Kanchanjunga Express Accident Live: पश्चिम बंगाल में सोमवार को भीषण ट्रेन हादसा देखने को मिला. न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रेन को जबरदस्त नुकसान हुआ है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी के टकराने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा हवा में लटका गया. भीषण हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं 60 लोगों के घायल होने की सूचना है. यहां पर बचाव अभियान अभी भी जारी है. यह हादसा जलपाईगुड़ी के करीब हुआ. जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह जा रही थी. इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने X पर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में ममता ने लिखा ‘एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. बचाव कार्य  युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सभी एक साथ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल लाया गया है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.’

Source : News Nation Bureau

newsnation Train Accident railway accident Kanchenjunga Express Death in Train Accident कंचनजंगा एक्सप्रेस Kanchanjunga Express Accident Live
Advertisment
Advertisment