कंगना रनौत आज अपनी जबरदस्त सुरक्षा के साथ मुंबई पहुंच रही हैं. इस बीच बीएमसी की टीम कंगना के ऑफिस पहुंची, वहां ताला तोड़कर नया नोटिस चिपकाया. बीएमसी की टीम जेसीबी और हथौड़े लेकर कंगना रनौत के दफ्तर में घुसी. बता दें कि कंगना ने बीएमसी के नोटिस पर जवाब देने के लिए 7 दिनों की मोहलत मांगी थी. बीएमसी उन्हें मोहलत देने को तैयार नहीं है. बीएमसी ने कंगना को दिए नोटिस का जवाब नहीं देने का हवाला दिया है.
बीएमसी के इस कार्रवाई पर कंगना रनौत ने लगातार दो ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- बाबर और उसकी आर्मी
वहीं, कंगना रनौत ने अगला ट्वीट करते हुए लिखा- मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में बड़ा हादसा, संगमरमर खदान ढहने से 22 लोगों की मौत
दरअसल, शिवसेना नेताओं के विवाद के बाद कंगना रनौत ने मुंबई आने का चैलेंज किया था. कहा था- 9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई रोक सको तो रोक लो. आज कंगना ने घर से निकलते हुए सुबह-सुबह ट्विटर पर घोषणा की. कंगना ने लिखा, 'रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है. मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी. गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठाती रहूंगी., जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी.
Source : News Nation Bureau