एक हादसा दर्द हज़ार: दीपू और अर्पित अब कभी घर नहीं लौट पाएंगे (Video)

कानपुर से 60 किलोमीटर दूर पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
एक हादसा दर्द हज़ार: दीपू और अर्पित अब कभी घर नहीं लौट पाएंगे (Video)

फाइल फोटो

Advertisment

कानपुर से 60 किलोमीटर दूर पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। सैकड़ों लोग मौत की आगोश में समा गए तो कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एक हादसा दर्द हज़ार: जब अपनों की तलाश शवगृह में हो रही (Video)

ट्रेन हादसे के बाद चंदौली जिले के खुर्द गांव में मातम पसरा है। गांव के दो युवक दीपू और अर्पित ट्रेन हादसे का शिकार हो गए। दोनों युवक ट्रेन में सफाई करने का काम करते थे।

ये भी पढ़ें: एक हादसा दर्द हज़ार: जब एक भरे-पूरे परिवार का सफ़र बन गया उनका आखिरी सफ़र

अर्पित के चाचा ने बताया कि रविवार की शाम 4 बजे दीपू और अर्पित के मैनेजर ने दोनों के घरवालों को फोन कर उन्हें फौरन कानपुर आने को कहा। आनन-फानन में घरवाले कानपुर पहुंचे। दोनों युवकों की कहीं कोई खबर नहीं मिलने पर घरवालों ने अस्पतालों का चक्कर काटना शुरू किया। वहां दोनों की लाश मिली।

ये भी पढ़ें: एक हादसा दर्द हज़ार: उसे इंतज़ार था पत्नी-बेटे का लेकिन हाथ लगा उनका निर्जीव शरीर (Video)

दीपू और अर्पित की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। दोनों के घरों में चीख-पुकार मच गई। दीपू अपने परिवार का एकलौता सहारा था। कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। दीपू का एक बेटा है और पत्नी गर्भवती भी है। उसकी मौत के बाद पत्नी और मां के आंसू थम नहीं रहे हैं। पिता का कहना है कि हादसे ने उनके बुढ़ापे की लाठी छीन ली।

Source : News Nation Bureau

Kanpur Train Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment