Advertisment

मेरठ में होली से पहले हिंसा, छह घायल

मेरठ में होली से पहले हिंसा, छह घायल

author-image
IANS
New Update
Kanpur violence

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

होली से पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प और पथराव के बाद घटना ने हिंसक रूप ले लिया।

रविवार देर रात हुई इस घटना में कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।

मेरठ के हरिनगर इलाके के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

खबरों के मुताबिक, परेशानी तब शुरू हुई जब दो लोग होली मनाने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे। इस दौरान की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उन्होंने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के साथ हाथापाई की।

घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहन, टूटी हुई खिड़की के शीशे और घबराए हुए स्थानीय लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

घायलों में हिंदू समुदाय के दो व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने इलाके के कई मुस्लिमों पर हमला करने और उनके होली समारोह को बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप लगाया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

इलाके में पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment