Advertisment

AAP में घमासान: वो 12 अनसुलझे सवाल जिसका कपिल मिश्रा को देना चाहिए जवाब

जल मंत्री के पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने एक जमीन सौदे में 2 करोड़ रुपये केजरीवाल के लेने का दावा किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
AAP में घमासान: वो 12 अनसुलझे सवाल जिसका कपिल मिश्रा को देना चाहिए जवाब
Advertisment

कभी दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के आंदोलन में कदमताल मिलाकर चलने वाले उनकी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने ही उनपर भ्रष्टाचार के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। जल मंत्री के पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने एक जमीन सौदे में 2 करोड़ रुपये केजरीवाल के लेने का दावा किया है।

कपिल मिश्रा के इस के दावे को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने भी किनारा कर लिया है। विश्वास ने कहा है कि केजरीवाल किसी भी कीमत में घूस नहीं ले सकते या फिर भ्रष्टाचारी नहीं हो सकते। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि कपिल मिश्रा को बगावत में कुमार विश्वास का साथ देने की वजह से ही मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा।

अब ये सवाल उठ रहे हैं कि कपिल मिश्रा ने मंत्री पद से हटाए जाने के बाद ही केजरीवाल पर इतने गंभीर आरोप क्यों लगाए। इसके साथ ही कई ऐसे सवाल हैं जो कपिल मिश्रा के सामने मुंह बाए खड़ें है और जब पत्रकारों ने उनसे इस सवालों के जवाब मांगे तो वो कन्नी काट गए।

ऐसे सवाल जिसका कपिल मिश्रा को देना चाहिए जवाब

1. केजरीवाल किसी मंत्री या किसी पार्टी कार्यकर्ता के सामने घूस या भ्रष्टाचार वाला पैसा क्यों लेंगे?

2. जब सतेंद्र जैन केजरीवाल को पैसा दे रहे थे तो कपिल मिश्रा उस वक्त वहां क्या कर रहे थे?

3. कपिल मिश्रा को ये कैसे पता चला कि जो पैसे केजरीवाल को दिए जा रहे हैं वो दो करोड़ रुपये हैं? क्या उन्होने पैसे गिने थे?

4. पैसा किस चीज में दिया गया? सूटकेस में दिया गया या फिर बैग में दिया गया, वो किस रंग का सूटकेस या बैग था।

5. जो दो करोड़ रुपये केजरीवाल को दिए गए उसमें सभी 500 के नोट थे 100 के थे या फिर 2000 रुपये के थे?

6. जब कपिल मिश्रा को पता था पार्टी में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है तो वो चुप क्यों थे? पद से हटाए जाने के बाद ही उन्होंने मुंह क्यों खोला

7. क्या कपिल मिश्रा ने अपने आरोपों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल को कोई सबूत दिए या फिर सबूत देने का आश्वासन दिया?

8. कपिल मिश्रा के समर्थक और दोस्त कुमार विश्वास भी उनके आरोपों को सही क्यों नहीं मान रहे वो क्यों केजरीवाल को ईमानदार बता रहे हैं

9. क्या कपिल मिश्रा पर मंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार को दबाए रखने का कोई दबाव था?

10. क्या केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने से पहले कपिल मिश्रा ने अपने दावों को साबित करने के लिए पूरी तैयारी नहीं की।

11. अगर भ्रष्टाचार के मामले पर कपिल मिश्रा के निशाने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन थे तो मिश्रा ने इसमें केजरीवाल को क्यों घसीटा

12. ये सवाल भी उठ रहे हैं कि कपिल मिश्रा के आरोपों के मुताबिक ये 2 करोड़ रुपये कैश कहां से आए और ये पैसे किसके थे।

और पढ़ें: कपिल मिश्रा का हाहाकार- आप में भ्रष्टाचार, केजरीवाल है भ्रष्टाचारी, मंत्री से लिए दो करोड़ रुपये

दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा से जब पत्रकारों ने ये सवाल पूछे तो उन्होंने ने इन सवालों को टालते हुए सीधा कह दिया कि जब सतेंद्र जैन 10-15 दिनों में जेल चले जाएंगे तो सबको सच्चाई पत चल जाएगी।

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' के लिए राजामौली ने लिए 28 करोड़, प्रभास ने 25 करोड़ जानें और कलाकारों की फीस के बारें में

Source : Kunal Kaushal

arvind kejriwal aam aadmi party aap leader Kapil Mishra Explosive expose
Advertisment
Advertisment
Advertisment