कर्नाटक के बैलूर में 71 लाख रु नकद के साथ 3 गिरफ़्तार

नोटबंदी और इनकम डिस्क्लोजर की घोषणा के बाद नए नोटों के रूप में बड़ी रकमों के साथ लोग दबोचे जा रहे हैं।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
कर्नाटक के बैलूर में 71 लाख रु नकद के साथ 3 गिरफ़्तार

फाइल फोटो

Advertisment

नोटबंदी और इनकम डिस्क्लोजर की घोषणा के बाद नए नोटों के रूप में बड़ी रकमों के साथ लोग दबोचे जा रहे हैं। इसी सिलसिले में कर्नाटक के कर्काला पुलिस ने 3 लोगों को 71 लाख रु. नकद के साथ पकड़ा है। हैरत की बात है कि सारी रकम 2 हज़ार रु. के नए नोटों में थी। ये गिरफ्तारी बैलूर में की गयी। इस मसले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

ऐसा ही मिलता-जुलता मामला गुरुवार को भी सामने आया था। आय कर विभाग ने गुरुवार को बेंगलुरू में छापा मारते हुए 4.7 करोड़ रुपये के नए नोट को जब्त किये थे। आयकर विभाग ने दो व्यक्तियों के घर छापा मारकर 4.7 करोड़ रुपये के नोटों को बरामद किया। साथ ही 30 लाख रुपयों के पुराने और 5 करोड़ के सिक्के भी जब्त किए हैं।

इससे एक दिन पहले बुधवार को काले धन पर नकेल कसने के लिए ईडी ने बुधवार को 40 ठिकानों पर छापा मारते हुए करीब 1.2 करोड़ रुपये जब्त किए थे। फिर शुक्रवार को एक बड़ा मामला सामने आया जिसमें अहमदाबाद के एक व्यवसायी महेश शाह ने 13,000 करोड़ रुपये का काल धन घोषित किया। इतनी बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी की घोषणा करने के बाद आयकर विभाग ने महेश शाह के घर और दफ्तरोंं पर छापा मारा है। महेश शाह के सीए ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'आयकर विभाग ने अपना काम किया है। वे अब शाह के बयान को रिकॉर्ड करेंगे।'

Source : News Nation Bureau

note ban new note I-T Raid
Advertisment
Advertisment
Advertisment