कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस बीजेपी (BJP) को मात दे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस (CONGRESS) 846 सीट जीतकर पहले नंबर पर चल रही है, जबकि बीजेपी 788 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। कांग्रेस उम्मीदवार जीतने के बाद अपने-अपने क्षेत्र में विजय रैली निकाल रहे हैं। तुमकुर (TUMKUR) में भी कांग्रेस उम्मीदवार इनातुल्लाह खान की जीत पर विजय रैली निकाली गई थी। लेकिन यहां पर एक बड़ी घटना सामने आई। रैली में एसिड अटैक हुआ जिसमें कांग्रेस के 8 कार्यकर्ता जख्मी हो गए हैं।
Karnataka: Eight people injured in an acid attack on the victory procession of winning Congress candidate Inayatullah Khan in Tumkur. #KarnatakaLocalBodyElections pic.twitter.com/EKnHMo8Vy6
— ANI (@ANI) September 3, 2018
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एसिड हमले के पीछे किसका हाथ है।
इसे पढ़ें : कांग्रेस इस राज्य में बीजेपी को पछाड़ बनी नंबर वन...
बता दें कि कांग्रेस अभी 846 सीट जीतकर सबसे आगे हैं। वहीं, बीजेपी के पास 788 सीट है। जबकि जेडीएस को मात्र 307 सीटों पर ही सफलता मिली है। वहीं 277 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त मिली है।
बता दें कि कर्नाटक में सोमवार को 105 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। राज्य की 29 नगरपालिकाओं, 53 टाउन नगर पालिकाओं और 23 टाउन पंचायतों के 2,633 वार्डो में और तीन नगर निगमों के 135 वार्डो में मतदान हुआ।
निकाय चुनावों के लिए राज्य में 67.5 प्रतिशत मतदाताओं मे मतदान किया। सभी वाडरें में मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया था। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कुल 36 लाख मतदाताओं ने पंजीकरण कराया और 13.33 लाख मतदाता तीन शहरों मैसूर, शिमोगा और तुमकुरू के थे।
और पढ़ें : शिवसेना ने 5 वामपंथी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया
कुल 8,340 उम्मीदवार मैदान में हैं। शहरी निकाय चुनावों में में कांग्रेस के 2,306 उम्मीदवार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2,203 और जनता दल-सेकुलर (जेडी-एस) के 1,397 मैदान में हैं जबकि 814 शहर निगमों में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस से 135, बीजेपी से 130 और जेडी-एस से 129 उम्मीदवार शामिल हैं।
और पढ़ें : क्या अखिलेश यादव को नुकसान पहुंचाएगी चाचा की राजनीति, जानें 4 महत्वपूर्ण फैक्टर
Source : News Nation Bureau