Advertisment

कर्नाटक के CM बोम्मई भड़के, कहा-संजय राउत चीन का एजेंट, देशद्रोही

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज विधानसभा में उद्धव शिव सेना के नेता संजय राउत के बयान पर जवाब देते हुए कहा की संजय राउत चीन का एजेंट है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
karnatak

cm basavaraj bommai( Photo Credit : social media)

Advertisment

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (cm basavaraj bommai) ने आज विधानसभा में उद्धव शिव सेना के नेता संजय राउत के बयान पर जवाब देते हुए कहा की संजय राउत चीन का एजेंट है ,देश द्रोही है और अगर वे चीनी सेना की तरह आते हैं तो हम जवाब देंगे, जिस तरह भारतीय सेना ने दिया. महाराष्ट्र से उद्धव सेना के सांसद संजय राउत ने बुधवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बेलगावी को लेकर सीमा विवाद पर बयान देते हुए कहा था की बेलगावी जाने के लिए उन्हें किसी इजाजत की जरूरत नहीं है, जिस तरह चीन ने भारत में प्रवेश किया उसी तरह हम भी बेलगावी में प्रवेश करेंगे . 

सीएम बोम्मई ने सजय राउत के बयान पर कहा, 'वे उसे चीन का एजेंट कहते हैं. संजय राउत देश द्रोही है. संजय राउत देश की एकता और अखंडता को बिगाड़ रहे हैं. इनको देशद्रोही नहीं तो और क्या बुलाऊं. यह फिजूल की ऐसी बातें करते रहें हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. इनकी बातों का एक पैसे का वैल्यू ही नहीं. अगर वे इसी तरह से यह बात करेंगे तो हम इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करेंगे. मैंने उनसे कहा है की अगर वो चीन की तरह आएंगे तो हम भारतीय सेना की तरह जवाब देंगे.'

गौरतलब है कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक के सीएम मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पिछले दिनों साफ कहा था कि हम   एक इंच जमीन महाराष्ट्र को नहीं देने वाले हैं. कर्नाटक के सीएम की ओर से आए   बयान पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ये प्रतिक्रिया दी थी.

 

HIGHLIGHTS

  • उद्धव शिवसेना के नेता संजय राउत के बयान पर जवाब दिया
  • महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बेलगावी को लेकर दिया था बयान
  • सीएम ने कहा, संजय राउत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे
Sanjay Raut Karnataka कर्नाटक Karnataka CM cm basavaraj bommai agent of china Karnataka CM Bommai
Advertisment
Advertisment
Advertisment