कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसके बाद वो विवादों में घिर गए है. दरअसल सीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी को जान से मार डालने का ऑर्डर दे रहे है. हालांकि यह वीडियो वायरल होने के बाद कुमारस्वामी ने सफाई देते हुए कहा, बतौर मुख्यमंत्री दिया गया आदेश नहीं था. वह उस हालात को लेकर गुस्से में कहा गया था, क्योंकि वो वही लोग (कथित हत्यारे) थे, जिन्होंने पहले भी दो हत्याए की थी. वो जेल में थे, बेल पर बाहर आए और दो दिन के अंदर ही एक और हत्या कर दी.'
वायरल वीडियो में सीएम कुमारस्वामी किसी से फोन पर बात करते हुए कह रहे हैं, 'वह बहुत अच्छे इंसान थे, मैं हैरान हूं कि ऐसे इंसान को मार डाला. इससे पहले भी वहां तीन मर्डर हो चुके हैं। इंस्पेक्टर यही हैं। मैं बेहद निराश हूं. किसी इंसान की राह चलते इस तरह हत्या कर दी जाती है. मुझे नहीं पता आप लोग क्या एक्शन ले रहे हैं. यह आपकी जिम्मेदारी है, उन्हें बेरहमी से मार डालो. जो होता है देखा जाएगा, मुझे उसकी जरा भी फिक्र नहीं.'
और पढ़ें: अल-अजीजिया मामले में नवाज शरीफ को सात वर्ष जेल की सजा, फ्लैगशिप मामले में बरी
बता दें कि जेडीएस के नेता होन्नालगेरे प्रकाश बाइक सवार हमलावरों नें गोली मारकर हत्या कर दी ने हत्या कर दी थी. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवकों ने उनकी कार का पीछा किया और रास्ते में गाड़ी रुकवा ली. इसके बाद उस पर धार वाले हथियार से हमला कर दिया. हमले के बाद प्रकाश को गाड़ी में ही खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया. प्रकाश को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई.
Source : News Nation Bureau