Karnataka CM : कर्नाटक में किसका राजतिलक होगा? इसे लेकर दिल्ली में मंथन जारी है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) दोनों नेता ही मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. ऐसे में दोनों नेताओं में से किसी एक को सीएम की कुर्सी में बैठाने को लेकर कांग्रेस पशोपेश में है. इन सबके के बीच सिद्धारमैया दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, जबकि डीके शिवकुमार भी आज पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज छाए रहेंगे बादल, आंधी के साथ होगी बारिश! IMD ने जारी किया ये अलर्ट
कर्नाटक में शानदार जीत और प्रचंड बहुमत से कांग्रेसी गदगद हैं. अब कांग्रेस आलाकमान के सामने सबसे चुनौती सीएम चुनने को लेकर है. सभी विधायकों के साथ विचार विमर्श करने के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. अब खड़गे मुख्यमंत्री के फैसले पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से परामर्श करेंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से आज सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. हालांकि, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों नेताओं ने सीएम की कुर्सी के लिए अपनी-अपनी दावेदारी ठोकी है.
यह भी पढ़ें : Bada Mangal 2023: आज बड़े मंगलवार के दिन जरूर करें इस मंत्र का जाप, जीवन में अचानक आने वाले संकटों से मिलेगी मुक्ति
आपको बता दें कि सीएम पद पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया था. सिद्धारमैया तो सोमवार को ही राजधानी पहुंच गए, लेकिन डीके शिवकुमार कल खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं जाए पाए. वे मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे. इसे लेकर कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस पार्टी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगी, बल्कि राज्य के नेताओं से चर्चा के बाद निर्णय लेगी. सीएम पद को लेकर अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ दिया गया है.