कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों की मीटिंग होने वाली है. उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर के मुताबिक इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी और इसमें वह विधायक भी शामिल होंगे जिसको लेकर मीडिया में मतभेद की ख़बर बताई जा रही थी. बैठक से पहले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस विधायक दल प्रमुख सिद्धारमैया ने आज पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. हमलोग यहां लोकसभा चुनाव और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. इसमें हमारे सभी विधायक शामिल हो रहे हैं वह भी जिन्हे आप हमसे असहमत बता रहे थे.'
वहीं कार्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येद्दियुरप्पा से इस मीटिंग को लेकर जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस विधायक दल की बैठक से कतई परेशान नहीं हूं. इस बारे में जेडीएस और कांग्रेस अपनी राय रखें. मैं क्यों इस पर कुछ बोलूंगा. वे लोग काफी कुछ कह रहे हैं मैं उसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हूं. हमारे 104 विधायकों को अपनी पार्टी की चिंता है और वो लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं.'
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के कुछ विधायकों के पार्टी से अलग होने की ख़बर आ रही थी. इतना ही नहीं सत्तारूढ़ JDS-कांग्रेस और विपक्षी बीेजेपी पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही हैं.
बीजेपी पर विधायकों और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए, खड़गे ने बुधवार को कहा कि बीजेपी पार्टी यह कहकर विधायकों के पास जा रही है कि 'हमने पहले से ही आपके 11 विधायकों को अपने साथ मिला लिया है और आप हमारे साथ जुड़ेंगे तो हमारे 12 विधायक हो जाएंगे.'
उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है. बीजेपी अफवाह फैलाकर विधायकों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है." खड़गे ने कहा कि बीजेपी जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने का प्रयास कर रही है. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गुरुग्राम में उस रिसॉर्ट के बाहर प्रदर्शन किया, जहां बीजेपी के 90 विधायकों को ठहराया गया है.
एक नामित सदस्य को मिलाकर राज्य की कुल 225 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 80 विधायक, JDS के पास 37 विधायक, BJP के पास 104 विधायक हैं. निर्दलीय विधायक नागेश और केपीजेपी विधायक शंकर ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. जबकि बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक ने गठबंधन सरकार को अपना समर्थन बरकरार रखा है.
Source : News Nation Bureau