कर्नाटक के चामराजनगर जिले में एक गांव के मंदिर में प्रसाद खाने के बाद फूड पॉइजनिंग की घटना में मृतकों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गई. इस बीच पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. शुक्रवार को लोगों की मौत हो गई थी जबकि 72 लोग अस्पताल में भर्ती है. प्रिंसिपल सेक्रटरी और कमिश्नर मंड्या और मैसूर में डीएचओ को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दे दिए हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वरा ने ट्वीट किया, 'चामराजनगर जिले के हानुर तालुका में सुलावादी के मारम्मा मंदिर में घटी त्रासदीपूर्ण घटना में अभी तक 13 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.' परमेश्वरा के पास गृह विभाग भी है.
शुक्रवार को कर्णाटक के एक मंदिर में प्रसाद खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. इस खबर के फैलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया और आनन्-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मंदिर की देवी मारम्मा को हिंदू देवी दुर्गा का एक अवतार माना जाता है और कोई काम या कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा-अर्चना की जाती है.
और पढ़ें: राफेल डील पर राहुल गांधी को घेरने की तैयारी में बीजेपी, 70 जगहों पर करेगी प्रेस कॉफ्रेंस
मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने अस्पताल में इलाजरत बीमार श्रद्धालुओं का सरकार की तरफ से दवा का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया है. कुमारस्वामी ने प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए पार्टी कोष से एक लाख रुपये देने की घोषणा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
(इनपुट-आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau