केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार (59) का बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में सोमवार तड़के निधन हो गया. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अनंत कुमार के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एस. शांताराम ने आईएएनएस से कहा, 'कैंसर से पीड़ित अनंत कुमार अमेरिका से 21 अक्टूबर को लौटने के बाद यहां भर्ती कराया गया था. तीन सप्ताह बाद शंकर कैंसर अस्पताल में तड़के करीब तीन बजे उनका निधन हो गया.'
कर्नाटक सरकार ने उनके सम्मान में राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक और एक दिन (सोमवार को ) का अवकाश घोषित किया है.
दिवंगत नेता वर्ष 2014 से राजग नीत केंद्र सरकार में रसायन एवं उर्वरक मंत्री भी थे.
अनंत कुमार 1996 से छह बार दक्षिण बेंगलुरू लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे. अगस्त से ब्रिटेन और अमेरिका में उनका कैंसर का इलाज चल रहा था.
शांताराम ने कहा, 'वह जुलाई-अगस्त में संसद के मानसून सत्र के बाद उपचार के लिए पहले लंदन गए थे, जिसके बाद उनको न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था.'
उन्होंने कहा, 'कैंसर उनके शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया था, जिसके कारण उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उनका निधन हो गया.'
केंद्रीय मंत्री के परिवार में उनकी पत्नी तेजस्विनी और दो बेटियां एश्वर्या, विजेता, छोटा भाई नंद कुमार और छोटी बहन सुहासिनी हैं.
कुमार के निधन की खबर जैसे ही शहर में फैली, पार्टी की राज्य इकाई के नेता समेत सैकड़ों लोग उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
प्रदेश भाजपा प्रमुख बी.एस. येदियुरप्पा और विधायक आर. अशोक, सुरेश कुमार समेत पाटी के कई नेता कुमार के घर पहुंचे और शोक संवेदना जाहिर की. उन्होंने उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
और पढ़ें: मोदी के मंत्री हेगड़े का विवादित बयान, कहा-पीएम मोदी टाइगर, विपक्षी बंदर और गधा
येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं अपने मित्र और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन से काफी दुखी हूं. उन्होंने कर्नाटक के साथ-साथ पूरे देश में भाजपा को मजबूत करने के लिए अथक परिश्रम किया.'
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा, अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी ने कुमार के निधन पर शोक संवेदना जाहिर की और शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला, मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस गठबंधन सरकार के मंत्रियों ने कुमार के निधन पर शोक जताया.
शांताराम ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के मंगलवार को कुमार की अंत्येष्टि में शामिल होने की उम्मीद है.'
पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अनंत कुमार का पार्थिव शरीर शहर के उपनगरीय इलाके बासवानागुडी स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा और मंगलवार को सुबह आठ बजे मालेश्वरम स्थित पार्टी कार्यालय ले जाया जाएगा, जहां भाजपा कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
और पढ़ें: यूरिया की कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए जाने जाएंगे अनंत कुमार
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा, 'बाद में पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे जनता की श्रद्धाजंलि के लिए बसवानागुडी के राष्ट्रीय कॉलेज मैदान में रखा जाएगा, जिसके बाद दोपहर एक बजे चमराजपेट शवदाहगृह में उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.'
राज्य की कांग्रेस-जद (एस) सरकार ने घोषणा की, 'राज्यभर की सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका रखा जाएगा और सभी आधिकारिक कामकाज बुधवार तक स्थगित रहेगा.'
Source : IANS