कर्नाटक समेत पूरे देश की निगाहें आज आने वाले विधानसभा चुनाव नतीजों पर टिकी हुई है। ऐसे महज चंद घंटों के बाद यह साफ हो जाएगा कि कर्नाटक की जनता ने किसे अपने सिर पर बिठाया है और किसे खारिज कर दिया है।
ऐसे में बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस के लोग अपनी जीत के लिए पूजा पाठ और हवन करने में लगे हैं।
बीजेपी के उम्मीदवार बी श्रीरामालु अपनी जीत के लिए सुबह से पूजा पाठ कर रहे हैं। बी श्रीरामालु चुनाव क्षेत्र बादामी से सीएम सिद्दारमैया के खिलाफ मैदान में हैं।
वहीं जेडीएस के उम्मीदवार एच डी कुमारस्वामी वोटों की गिनती शुरू होने से पहले नागामंगला में अडिचुनचानगिरी महासमस्थन मठ में हवन किया। कुमारस्वामी रामनगर और चन्नापटना चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवार है।
पूजा पाठ और हवन करने में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय के बाहर हवन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मुख्य मुकाबला राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल सेक्युलर के बीच है। 12 मई को कर्नाटक में 222 सीटों के लिए वोट डाले गए थे।
और पढ़ेंः 'हाथ' को मिलेगा साथ या दक्षिण में भी खिलेगा 'कमल', फैसला आज
Source : News Nation Bureau