विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैसूर के महारानी आर्ट्स कॉलेज में छात्रा से बातचीत कर रहे थे। छात्रा ने उनके साथ सेल्फी ली।
राहुल गांधी ने वहां पर कई मुद्दों पर छात्राओं से बातचीत की और उनसे सवालों के जवाब भी दिये।
इसी बातचीत के दौरान एक दौरान एक छात्रा ने उनसे सेल्फी के लिये रिक्वेस्ट किया और कहा, 'मैं आपके साथ सेल्फी लेना चाहती हूं।'
छात्रा के इस आग्रह को मना नहीं किया और खुद ही स्टेज से नीचे उतरकर उस छात्रा के साथ सेल्फी लेने आ गए। राहुल के इस कदम से खुश छात्रा ने अपने फोन से उनके साथ सेल्फी ली।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि एक अर्थव्यवस्था के तौर पर हम आगे बढ़ रहे हैं लेकिन हमें नौकरियां नहीं मिल रही हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जनके पास गुण है उनके पास वित्तीय मदद नहीं है।
और पढ़ें: चारा घोटालाः लालू को सात साल की जेल, 60 लाख का जुर्माना
Source : News Nation Bureau