कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 'दक्षिण मार्च' को झटका दिया है।
राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के बाद भी उसे सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
कांग्रेस ने बीजेपी को दक्षिण के इस राज्य से सत्ता से दूर रखने के लिए जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया, जिसे पार्टी ने स्वीकार करते हुए सरकार बनाने का दावा ठोका है।
चुनाव में बीजेपी को जहां 104 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है। वहीं कांग्रेस को 78 सीटों पर जबकि जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही है।
कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे और इस लिहाज से सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 112 है।
त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनने और कांग्रेस की तरफ से जेडीएस चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी देवगौड़ा के बेटे एच डी कुमारस्वमी को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्यपाल से मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
सिद्धारमैया के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेसी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस के समर्थन के बारे में जानकारी देते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया।
मुलाकात के बाद सिद्धारमैया ने कहा, 'इस बार बीजेपी सफल नहीं होगी और उन्हें राज्य में सरकार बनाने का पूरा कानूनी अधिकार है।'
वहीं राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने भी राज्य में सरकार बनाने का दावा करते हुए राज्यपाल से मुलाकात की।
राज्यपाल से मिलने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, 'हम सौ फीसदी सरकार बनाएंगे।'
कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे को बीजेपी ने पिछले दरवाजे से सत्ता हथियाने की तरकीब करार दिया है।
येदियुरप्पा ने कहा, 'मुझे लगता है कि कर्नाटक के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को जनादेश दिया है। कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाह रही है। लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
उन्होंने कहा, 'कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी को एक बड़ा समर्थन दिया। सभी 222 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो जाने के बाद हमारे पार्टी के नेता अगले कदम पर फैसला करेंगे।'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता ने खारिज कर दिया और अब वह सत्ता हथियाना चाह रही है।
येदियुरप्पा ने कहा, 'लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया और बीजेपी को स्वीकार किया। लोग कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ बढ़ रहे हैं।'
वहीं कांग्रेस ने कहा कि जेडीएस और उसके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'जनता दल सेक्युलर के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या है। बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है।'
12 मई को कर्नाटक में 222 सीटों के हुए चुनाव हुए थे।
और पढ़ें: कर्नाटक: सिद्धारमैया ने बादामी सीट जीता, येदियुरप्पा का शिकारीपुरा
HIGHLIGHTS
- कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी बनी सबसे बड़ी पार्टी
- एच डी कुमारस्वामी ने राज्यपाल से की मुलाकात
- कांग्रेस ने दिया कुमारस्वामी को CM पद का ऑफर
Source : News Nation Bureau