Advertisment

कर्नाटक में सिद्धरमैया सरकार के अलग झंडे के फैसले से कांग्रेस आलाकमान नाराज़

कर्नाटक राज्य के लिये अलग झंडे के राज्य सरकार के फैसले से कांग्रेस आलाकमान नाराज़ हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नाटक में सिद्धरमैया सरकार के अलग झंडे के फैसले से कांग्रेस आलाकमान नाराज़
Advertisment

कर्नाटक राज्य के लिये अलग झंडे के राज्य सरकार के फैसले से कांग्रेस आलाकमान नाराज़ हैं। राज्य की सिद्धरमैया सरकार ने कर्नाटक के लिये जम्मू-कश्मीर की तरह ही अलग झंडा बनाने के लिये एक समिति गठित की है।

कर्नाटक सरकार के इस फैसले से कांग्रेस ने सिद्धरमैया सरकार के इस फैसले से किनारा कर लिया है।

राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने राज्य के लिए अलग झंडे की मांग उठाई है। इसके लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 9 सदस्यों की कमेटी गठित की है। जो झंडे के डिजाइन और उसे कानूनी मान्यता दिलाने का काम करेगी।
सरकार के 6 जून को दिए आदेश में कन्नड़ और कल्चर डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव को कमेटी का अध्यक्ष बनाया है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अलग झंडे की मांग की पुष्टि करते हुए कहा, 'क्या संविधान में इस तरह का कोई प्रावधान है, जो राज्यों को अपना झंडा चुनने से रोक सकता है?'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर कर्नाटक चाहता है अलग झंडा, सिद्धारमैया सरकार ने बनाई कमेटी

साथ ही उन्होंने कहा, 'इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है। अगर बीजेपी इसका विरोध करती है। तो क्या वह खुलकर कह सकती है कि वह राज्य के अलग झंडे के खिलाफ है?'

कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि उन्हें कर्नाटक सरकार के इस फैसले की जानकारी नहीं है।

बीजेपी ने सिद्धरमैया सरकार के इस फैसले को राजनीति से प्रेरित करार दिया और कहा है कि राज्य में चुनावों के मद्देनज़र इसे मुद्दा बनाया जा रहा है।

और पढ़ें: बसपा सुप्रीमो मायवती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

इधर शिवसेना ने भी सिद्धरमैया सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए इसे संविधान के खिलाफ बताया है। पार्टी के सांसद संजय राउत ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है।

साल 2012 में भी कर्नाटक के लिए अलग झंडा की मांग उठी थी, लेकिन तत्कालीन बीजेपी सरकार ने विरोध किया था। बीजेपी ने कहा था कि यह कदम 'देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है।'

और पढ़ें: पर्रिकर ने कहा, गोवा में होगी बीफ की कमी तो कर्नाटक से मंगाया जाएगा

Source : News Nation Bureau

Sonia Gandhi Siddaramaiah government Karnataka Flag
Advertisment
Advertisment
Advertisment